Durg Hindi News: विधायक गजेंद्र यादव के छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में मंत्री बनने की खबर से दुर्ग शहर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. उनके पैतृक गांव अहिवारा में सुबह से ही उत्सव का माहौल है, जहां ग्रामीणों और समर्थकों के बीच जश्न का दौर शुरू हो गया है. गांव में ढोल-नगाड़ों की गूंज और मिठाइयां बांटने का सिलसिला जारी है. गजेंद्र यादव के बड़े भाई और परिवार के अन्य सदस्य भी उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं और उनके आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
गजेंद्र यादव दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने अपनी सादगी और जनसेवा के प्रति समर्पण से क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई है. उनके मंत्री बनने की खबर ने न केवल उनके समर्थकों, बल्कि आम नागरिकों के बीच भी उत्साह पैदा किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गजेंद्र यादव के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास और तेजी से होगा.
अहिवारा गांव में सुबह से ही उनके समर्थकों और ग्रामीणों की भीड़ उनके घर पर उमड़ रही है. लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं.
गजेंद्र यादव के बड़े भाई ने भावुक होते हुए कहा, "यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. गजेंद्र ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. हम उनके स्वागत के लिए तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि वे अपने नए दायित्व को भी पूरी निष्ठा से निभाएंगे.
ये भी पढ़ें- महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को दिया जन्म, डॉक्टरों की टीम ने की सफल डिलीवरी