मितानिनों की राशि में 50 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव, 32 दिन बाद स्थगित हुआ अनिश्चितकालीन आंदोलन

Mitanin Protest:पिछले 32 दिनों से मितानिनों की राशि में वृद्धि की मांगों को लेकर संघर्षरत प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया से मुलाकात की.स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मितानिनों की राशि में 50 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AFTER 32 DAYS INDEFINITE AGITATION FOR INCREMENT OF REMUNERATION POSTPONED

Indfinit Strike Postponed: छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में पिछले 32 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन मंगलवार को स्थगित हो गया. मितानिनों की राशि में 50 फीसदी वृद्धि के प्रस्ताव के बाद मितानिनों का 32 दिनों से जारीअश्निचितकालीन आंदोलन स्थगित हो गया.

पिछले 32 दिनों से मितानिनों की राशि में वृद्धि की मांगों को लेकर संघर्षरत प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया से मुलाकात की. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मितानिनों की राशि में 50 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-खंडवा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, ट्रेन के डिब्बे हवा में लटके नजर आए, थमा मुंबई- दिल्ली रूट

अपनी मांगों को लेकर मितानिन प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की

रिपोर्ट के मुताबिक मितानिन प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया से अपनी मांगों को लेकर मुलाकात की. इस दौरान आरओपी में प्रशिक्षकों के लिए 16 रुपए प्रतिदिन, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर के लिए 23 रुपए प्रतिदिन और ब्लॉक समन्वयक के लिए 1875 रुपए निर्धारित किए जाने पर भी सकारात्मक चर्चा हुई.

मितानिनों की सुविधा के लिए गाइडलाइन के अनुसार हुआ SHSRC का गठन 

गौरतलब है पूर्व में संचालित संस्था का कार्य समाप्त हो गया है. इसलिए मितानिनों की सुविधा के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार SHSRC का गठन किया गया है, जिसके सामान्य सभा के अध्यक्ष सचिव स्वास्थ्य और कार्यकारी समिति के अध्यक्ष आयुक्त स्वास्थ्य है. इसके माध्यम से मितानिन कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पूर्व MP सीएम के भतीजे सुरेंद्र पटवा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, भोजपुर से बीजेपी विधायक हैं आरोपी

मितानिन प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य सचिव से मांगों को लेकर मुलाकात की. इस दौरान आरओपी में प्रशिक्षकों के लिए 16 रुपए प्रतिदिन, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर के लिए 23 रुपए प्रतिदिन और ब्लॉक समन्वयक के लिए 1875 रुपए निर्धारित किए जाने पर भी सकारात्मक चर्चा हुई.

संघ प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मौजूद रहे स्वास्थ्य सचिव और आयुक्त सह मिशन संचालक

बताया गया है कि मंगलवार को प्रदेश स्वास्थ्य मितातिन संघ और प्रशिक्षक कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, आयुक्त सह मिशन संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला और मितानिन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अजय शंकर कन्नौजे उपस्थित रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-प्लेटफार्म पर गिरे पति-पत्नी, जान पर खेलकर RPF जवान ने बचाई जान, वायरल हो रहा हैरतअंगेज वीडियो