Mr. Chhattisgarh: दिव्यांग बॉडीबिल्डिंग खिलाड़ी जीत चुके हैं 5 बार मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब, ऐसे रखा खुद को हमेशा जागरुक

Disable Body Builder: शारीरिक रूप से भले ही राजनांदगांव के महेंद्र यदु लाचार थे, लेकिन उनके हौंसले उतने ही बुलंद थे. अपनी मेहनत और आत्मविश्वास की मदद से महेंद्र ने 5 बार मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब जीता है. आइए आपको इसके बारे में बताते है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विकलांग बॉडीबिल्डर ने जीते हैं पांच खीताब

Rajnandgaon News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव शहर के महेंद्र यदु (Mahendra Yud) दिव्यांग होने के बाद भी लगातार मेहनत कर पांच बार मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब जीत चुके हैं. पौरा बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता (Paura Bodybuilding Competition) में उन्होंने हिस्सा लेकर इस प्रतियोगिता को जीत है. एक दुर्घटना में अपना एक पैर गंवाने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपने हौसले से लगातार बॉडीबिल्डिंग करते हुए पूरे जिले के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है.

आठ साल की उम्र में हुआ था हादसा

आठ साल की उम्र में एक हादसे में महेंद्र यदु का एक पैर कट गया था. लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत कर बॉडी बनाई और बॉडीबिल्डिंग करते रहे. इसके साथ ही दूध बेचने का व्यवसाय भी उनके और उनके परिवार ने लगातार किया है. इस संबंध में पौरा बॉडी बिल्डिंग करने वाले खिलाड़ी महेंद्र यदु ने बताया कि मैं चौखड़िपारा पर मैं रहता हूं. 

ये भी पढ़ें :- Diamond in River: भारत की इस नदी से लोग बन रहे धनकुबेर! बहाकर लाती है करोड़ों के हीरे

जीत चुके हैं कई खिताब

शहर के बॉडीबिल्डिंग खिलाड़ी महेंद्र यदु दिव्यांग होने के बाद भी लगातार मेहनत करते है और पांचवीं बार उसने पौरा बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब जीता है. हाल ही में कुछ दिनों पहले भी कवर्धा में आयोजित पौरा बॉडीबिल्डिंग स्पर्धा में पांचवीं बार उन्होंने मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब जीता और पूरे जिले का नाम रोशन किया है. इसके साथ ही कई स्पर्धा में उनके द्वारा मेडल जीता जा चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Vikramotsav Mela 2025: एमपी सरकार का बड़ा फैसला, उज्जैन व्यापार मेले से गाड़ी खरीदने पर मिलेगी 50% टैक्स में छूट, जानें- क्या हैं शर्तें