छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों के हाल बेहाल, छत से टपक रहा पानी, जर्जर कमरों में देश का भविष्य...

MCB News: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों की पोल खोलने वाली ये तस्वीर आई है, एमसीबी जिले से. जहां एक सरकारी स्कूल भवन में छत से पानी टपक रहा है, जिसकी वजह से जर्जर कमरों स्कूली छात्र पढ़ने को मजबूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों के हाल बेहाल, छत से टपक रहा पानी, जर्जर कमरों में देश का भविष्य...

CG Government School: छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के नवापारा पोड़ी शासकीय प्राथमिक शाला की हालत बद से बदतर है. स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चे जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं. बारिश में पूरे कमरे में कई स्थानों पर छत से पानी टपक रहा है. वहीं, शिक्षा विभाग सिर्फ आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ रहा है. ये तस्वीर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की पोल खोल रही है. 

शिक्षा विभाग का इस ओर ध्यान नहीं 

आपको बता दें, नवगठित जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अंतर्गत आने वाला यह एक ऐसा विद्यालय है, जिसकी पूरी प्रशासनिक व्यवस्था जिला विभाजन के बाद कोरिया जिले से संचालित हो रही है. आलम यह है कि शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा पोड़ी में 94 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. लेकिन शिक्षा विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है.

डर के साए में चल रही स्कूल

शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय के कक्ष से पानी टपक रहा है, कमरों में लगे पंखे, बल्ब व अन्य बिजली उपकरण से किसी अनहोनी का खतरा भी बना रहता है. क्योंकि बारिश के मौसम में पूरे कमरे में पानी टपक रहा है, इसलिए डर के साए में बच्चों को शिक्षण कार्य कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- भारी बारिश लेकिन फिर भी छत्तीसगढ़ का ये बाँध खाली ! अब किसानों को सता रहा डर

 बैठने में हो रही दिक्कत

सहायक शिक्षक धनमत पडोती ने कहा कि बच्चों को स्कूल में बैठने में दिक्कत होती है. छत से पानी टपकने से बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराने में भी दिक्कत आती है, जबकि कई बार आवेदन दे चुके हैं. लेकिन विभाग की तरफ से भी कोई जवाब नहीं आया है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि बारिश में कमरे में पानी गिरता है, तो किनारे हट जाते हैं, काफी दिक्कत होती है, डर भी लगता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजधानी भोपाल में ही बेखौफ बदमाश, शराब के नशे में युवती के घर में घुसकर की मारपीट