गांव को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 13 साल से नंगे पांव रह रहा है जिला पंचायत सदस्य, पढ़िए अनोखी कहानी

रविशंकर बीते 13 साल से नंगे पैर ही चल रह हैं. उनका मानना है कि नंगे पैर रहकर वो आसपास के लोगों की समस्याओं को समझना चाहते हैं. वो कहते हैं कि मैं लोगों का दर्द महसूस करना चाहता हूं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

नए जिले एमसीबी में चले जाइये और वहां किसी से रविशंकर सिंह के बारे में पूछिए, लोग आपको तुरंत बता देंगे. रविशंकर सिंह जिला पंचायत सदस्य हैं. 13 साल से वो नंगे पांव ही घूम रहे हं. अधिकारी हो या फिर कोई, हर किसी से वो नंगे पांव ही मिलते हैं. इसकी वजह है कि वो अपने क्षेत्र में बदलाव लाना चाहते हैं.

रविशंकर बीते 13 साल से नंगे पैर ही चल रह हैं. उनका मानना है कि नंगे पैर रहकर वो आसपास के लोगों की समस्याओं को समझना चाहते हैं. वो कहते हैं कि मैं लोगों का दर्द महसूस करना चाहता हूं. मैं परिवर्तन के लिए ये त्याग कर रहा हूं.जब तक बदलाव नहीं होगा, तब तक मैं नंगे पांव ही लोगों से मिलता रहूंगा.

ये कहानी एमसीबी जिले के भरतपुर ब्लाक के निवासी रविशंकर की है. वर्तमान में वो जिला पंचायत सदस्य हैं. क्षेत्र की समस्याओं से दुखी होकर उन्होंने चप्पल और जूतों का त्याग कर दिया. जनता के लिए वो सदैव तत्पर रहते हैं. लोगों की समस्याओं का निदान तुरंत करने की कोशिश करते हैं.

Topics mentioned in this article