मन की बात का 122वां एपिसोड: PM मोदी ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का किया जिक्र, बोले-वहां शिक्षा का लहरा रहा परचम'

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम की 122वीं एपिसोड में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, खेल और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार विकास की नई इबारत लिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

PM Modi mentioned Dantewada in Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम की 122वीं एपिसोड में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास का बदलाव आज हमें गर्व से भर रहा है. दंतेवाड़ा जिले के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम इस बदलाव की जीती-जागती मिसाल हैं.

'मन की बात' में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात' की 122वीं कड़ी में देशवासियों से माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा और विकास की बुनियादी जरूरतों के विस्तार के बारे में बात की. उन्होंने छत्तीसगढ़ के बस्तर ओलंपिक और दंतेवाड़ा जिले का जिक्र किया.

Advertisement
पीएम ने कहा कि माओवादी हिंसा का शिकार रहे ये क्षेत्र आज तेजी से मुख्यधारा में लौट रहे हैं. इसके पीछे यहां के स्थानीय लोगों का ही संकल्प और जुनून है.

10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम बदलाव की जीती-जागती मिसाल- PM

पीएम मोदी ने कहा कि दंतेवाड़ा जिले के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम इस बदलाव की जीती-जागती मिसाल हैं. 10वीं में 95 प्रतिशत परिणाम के साथ दंतेवाड़ा ने पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान हासिल किया, जबकि 12वीं में यह जिला छठे स्थान पर रहा. यह वही दंतेवाड़ा है, जहां कभी माओवादी अपने चरम पर था. आज वहां शिक्षा का परचम लहरा रहा है. ये कहानियां बताती हैं कि साहस, दृढ़ निश्चय और सामूहिक प्रयासों से कितना कुछ हासिल किया जा सकता है. माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, खेल और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार विकास की नई इबारत लिख रहा है.

Advertisement
पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसे प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं. इन लोगों ने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है.'

नक्सल क्षेत्र में बने साइंस लैब का पीएम ने किया जिक्र

‘मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर ओलंपिक और माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में बने साइंस लैब का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन इलाकों के बच्चे न केवल खेलों में कमाल कर रहे हैं, बल्कि विज्ञान के प्रति भी उनका जुनून प्रेरणादायक है.

Advertisement

पीएम ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के काटेझरी गांव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कैसे जब गढ़चिरौली जिले के काटेझरी गांव में पहली बार एक बस पहुंची और इस ऐतिहासिक पल का इंतजार गांववासियों को वर्षों से था. बस के आगमन पर लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया. पक्की सड़क होने के बावजूद, माओवादी हिंसा के कारण पहले कभी बस सेवा शुरू नहीं हो पाई थी. अब स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है और बुनियादी सुविधाएं इन क्षेत्रों तक पहुंच रही हैं. गांववासियों का कहना है कि नए परिवर्तनों से उनका जीवन आसान हो जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि यह बदलाव न केवल काटेझरी, बल्कि आसपास के पूरे क्षेत्र में महसूस किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: Sukma Anti-Naxal Operation के बाद वापस लौटे जवान, ACM माड़वी माडा-संदेश उर्फ सन्नू ढेर, कई खतरनाक हथियार बरामद

Topics mentioned in this article