हाथियों ने मोबाइल टावर के उपकरणों को कर दिया तहस-नहस, नेटवर्क ठप,  छात्र, व्यापारी और मरीज परेशान

जनकपुर में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और BSNL का टावर तबाह कर दिया है. इससे संचार व्यवस्था ठप हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले के जनकपुर वन परिक्षेत्र के दुर्गम वनांचल में बसे ग्राम पंचायत कुदरा के आश्रित ग्राम पटपरा टोला में शुक्रवार की रात को जंगली हाथियों का कहर टूट पड़ा. BSNL का मोबाइल टावर उनके आक्रोश का शिकार बना और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र की संचार व्यवस्था  ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

कई उपकरण तहस-नहस

शुक्रवार की देर रात को जंगली हाथियों ने कुदरा के पटपरा टोला में स्थापित BSNL मोबाइल टावर पर अचानक हमला कर दिया. सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में हाथियों ने जमकर तांडव मचाया और टावर में लगे कई महत्वपूर्ण उपकरणों को तहस-नहस कर दिया. घटना की जानकारी टावर प्रबंधन को शनिवार सुबह लगी, जिसके बाद BSNL साइट प्रभारी शिवम सिंह मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया.

लगातार आ रहे हैं हाथी

साइट प्रभारी शिवम सिंह ने बीती रात हमें सूचना मिली कि कुदरा पंचायत के अंतर्गत पटपरा टोला में स्थित हमारे मोबाइल टावर पर जंगली हाथियों ने हमला किया है. इस हमले में टावर की सुरक्षा बाउंड्री, लोहे का गेट, जनरेटर (महिंद्रा), BTS यूनिट, बैटरियां, सोलर पैनल (दो से चार प्लेटें), केबलिंग आदि पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही पिछले कुछ दिनों से लगातार बनी हुई है, लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ठोस एहतियात नहीं बरती गई.

 BSNL अधिकारियों का कहना है कि वे उच्चाधिकारियों को सूचना दे चुके हैं और जल्द ही आवश्यक उपकरण भेजे जाएंगे. वहीं, वन विभाग की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.ग्रामीणों ने मांग की है कि टावरों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

Advertisement

24 घंटे बाद भी मरम्मत का काम शुरू नहीं 

 टावर जैसी महत्वपूर्ण संरचनाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की उदासीनता पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. टावर क्षतिग्रस्त होने के कारण न सिर्फ मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह ठप हो गया है, बल्कि इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हो चुकी हैं, जिससे विद्यार्थियों, व्यापारियों और आपातकालीन सेवाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामवासी रोहित राम ने बताया कि यहां पहले से ही संचार व्यवस्था कमजोर है, अब पूरी तरह बंद हो गई है. कोई जरूरी सूचना भी नहीं भेज पा रहे हैं. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी टावर मरम्मत का काम शुरू नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें पहली बार ससुराल आईं मंत्री तो क्या हुआ था उनके साथ? NDTV से बातचीत में किया बड़ा खुलासा 

ये भी पढ़ें "गणपति, हिड़मा, देवा, सुजाता सरेंडर कर दो, वरना भयानक अंत तय" बस्तर IG की नक्सलियों को कड़ी चेतावनी

Topics mentioned in this article