तंत्र मंत्र या शराब का नशा ! जिंदा चूज़ा निगल गया शख्स, दम घुटने से हुई मौत

Shocking Incident in Chhattisgarh : परिजनों का कहना है कि आनंद शराब पीने के आदी था. उन्हें शक है कि शराब के नशे में उसने ये खतरनाक कदम उठाया होगा. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के दरिमा गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक युवक ने जिंदा मुर्गा निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने युवक के पेट से साबूत मुर्गा बरामद किया. बताया जा रहा है कि 35 साल का आनंद यादव शादीशुदा तो था... लेकिन संतानहीन था. शख्स लंबे समय से संतान पाने के लिए झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहा था. परिवार के मुताबिक, 14 दिसंबर की रात को आनंद अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में घरवालों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लेकिन तब तक किसी को कुछ भी नहीं पता था कि आनंद की मौत कैसे हुई.

मौत का कारण साफ न होने पर पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया. डॉक्टरों ने जब शव का पोस्टमार्टम किया तो वे भी हैरान रह गए. मृतक के गले में एक साबूत मुर्गा फंसा हुआ था. डॉक्टरों का कहना है कि संभवतः आनंद ने किसी तांत्रिक के कहने पर जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश की होगी. गले में मुर्गा फंसने से दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. 

क्या अंधविश्वास ने ली जान ?

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आनंद शादी के बाद से संतान न होने के चलते परेशान था. वो लगातार झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहा था. पुलिस को आशंका है कि किसी तांत्रिक ने आनंद को ऐसी सलाह दी होगी कि जिंदा मुर्गा निगलने से उसकी समस्या दूर हो जाएगी.

परिजनों ने बताई ये कहानी

परिजनों का कहना है कि आनंद शराब पीने के आदी था. उन्हें शक है कि शराब के नशे में उसने ये खतरनाक कदम उठाया होगा. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिवार से पूछताछ की जा रही है और ये जानने की कोशिश हो रही है कि क्या ये कदम किसी तांत्रिक के उकसाने पर उठाया गया था.

ये भी पढ़ें : 

क्या आज भी है अंधविश्वास पर यकीन? तांत्रिक ने छात्रा के सिर पर चला दी तलवार, जानें वजह

Topics mentioned in this article