Chhattisgarh: हैंड वॉश करते समय युवक धो बैठा जान से हाथ, 4 नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

वॉश बेसिन में हाथ धोने को लेकर हुए विवाद में युवक की चार नाबालिग सहित 6 लोगों ने हत्या कर दी. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajnandgao Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक युवक की वॉश बेसिन (Wash Basin) में हाथ धोते समय कुछ युवकों से विवाद हो गया. इस दौरान उन्होंने युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 4 नाबालिग हैं. मामला सोमनी थाना क्षेत्र के देवादा स्थित हमारा ढाबा का है, जहां 1 जून की देर रात वॉश बेसिन में हाथ धोने को लेकर झगड़ा हो गया था. उसकी भिलाई के सेक्टर-9 में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

देवादा के हमारा ढाबा में 1 जून की देर रात युवक वॉश बेसिन में हाथ धोए थे. इसके बाद जब उसने हाथ छिड़के तो पानी के छींटे अन्य युवकों पर चले गए. यह युवक दोस्त के बर्थडे पर पार्टी करने ढाबे पर आए हुए थे, जो भिलाई के रहने वाले थे. छींटे जाने के बाद युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रशांत तिवारी के रूप में हुई है.

Advertisement

हत्या करके हो गए थे फरार

हत्या के बाद ढाबे पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी को वहीं पकड़ लिया और बाकी आरोपी फरार हो गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई थी और युवक को अस्पताल ले जाया गया था. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. तलाशी के दौरान पुलिस ने दुर्ग जिले में भिलाई के रहने वाले आरोपी सौरभ गुरुम और प्रेम यादव के साथ चार अन्य नाबालिग को पकड़ा है.

Advertisement

इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो चाकू और दो एक्टिवा वाहन को जब्त किया गया है. आरोपी सौरभ और प्रेम और दो अन्य नाबालिग के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rewa News: तलबार लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचा दबंग, विरोध करने पर आदिवासी महिलाओं को दी गालियां