CG News: नक्सलियों ने फेंके पर्चे, 2 दिसंबर से मनाएंगे PLGA सप्ताह, पुलिस हुई अलर्ट

CG Naxali News: 2 से दिसंबर नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह शुरू हो रहा है. इसके पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर इलाके में नक्सली अलर्ट हो गए हैं. गुरुवार की सुबह दंतेवाड़ा के नहाड़ी में नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं. जिसे पुलिस ने बरामद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

CG News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर में नक्सलियों की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है. दंतेवाड़ा के नहाड़ी इलाके में नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की है. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है. दरअसल 2 दिसंबर से 8  दिसंबर तक नक्सली PLGA ( people's liberation guerrilla army) सप्ताह मनाएंगे. इसके पहले बस्तर के अलग-अलग इलाकों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. गुरुवार को नक्सलियों की मलांगिर एरिया कमेटी ने अरनपुर- नहाड़ी इलाके में नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं. सुबह CAF के जवानों को सूचना मिली तो जवानों ने मौके पर जाकर इसे बरामद कर लिया है. नक्सलियों के इन पर्चों में दुश्मन की आत्मसमर्पण की धोखेबाज नीति को ठुकराने, दुश्मन की हमलों से बचने सहित अन्य बातें लिखी गई हैं. 

ये भी पढ़ें: CG News: बस्तर में बॉर्डर छोड़ भागने लगे थे नक्सली, अब फिर से जिला मुख्यालय के पास बनाने लगे हैं पैठ

Advertisement

पुलिस हुई अलर्ट 

इधर दंतेवाड़ा में लगातार नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. भांसी में 14 गाड़ियों को आग के हवाले करने, बारसूर इलाके में जियो टावर को आग के हवाले करने सहित कई बस्तर के अलग-अलग इलाकों में कई घटनाओं को नक्सली अंजाम दे चुके हैं. नक्सलियों की सक्रियता के बीच पुलिस भी अलर्ट है.

Advertisement

चुनावी दौर में सक्रिय थे नक्सली

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मतदान संपन्न हो गए. लेकिन इस बार भी चुनाव नक्सली वारदातों से बच नहीं पाए. चुनावी महीने में लगभग 10 से अधिक नक्सल वारदात हुई हैं, जिसमें 3 बार नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें एक जवान शहीद हुआ है, वहीं एक जवान घायल भी हुआ है. नक्सलियों ने आम लोगें को भी अपने गुस्से का शिकार बनाया है और करीब  5 ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Gariaband: वन विभाग की मिली बड़ी कामयाबी, तेंदुए की खाल के साथ पिता-पुत्र समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

Topics mentioned in this article