Mahtari Sadan Yojana: ऐसा है महिला केन्द्रित विकास का मॉडल; CM साय ने 51 महतारी सदनों का किया लोकार्पण

Mahtari Sadan Yojana: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, ‘‘महतारी सदन योजना छत्तीसगढ़ को महिला-केंद्रित विकास का आदर्श बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. महतारी सदन केवल महिलाओं की तरक्की का आधार ही नहीं बनेगा, बल्कि यह पूरे प्रदेश की तरक्की का आधार बनेगा.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mahtari Sadan Yojana: ऐसा है महिला केन्द्रित विकास का मॉडल; CM साय ने 51 महतारी सदनों का किया लोकार्पण

Mahtari Sadan Yojana: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 23 सितंबर मंगलवार को धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के करेली बड़ी गांव से प्रदेश के 51 महतारी सदनों का लोकार्पण किया. नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान शुरू की गई महतारी सदन योजना को सीएम साय ने प्रदेश की माताओं और बहनों की तरक्की के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों, के लिए गाँवों में ही केंद्र बनाने महतारी सदनों के निर्माण की घोषणा सरकार ने की थी ताकि आप वहां एकत्रित होकर एक बड़ी सुविधापूर्ण जगह में मिल-जुलकर अपना काम कर सकें. आज यह बड़ा काम पूरा हुआ है.

सुविधापूर्ण जगह में सब मिल-जुलकर करें अपना काम : सीएम साय

नवरात्रि के पर्व के दौरान शुरू की गई महतारी सदन योजना को साय ने राज्य की माताओं और बहनों की तरक्की के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए. सीएम विष्णु देव साय ने संबोधित करते हुए कहा, ‘‘माताओं-बहनों के लिए गांवों में ही महतारी सदनों के निर्माण की घोषणा सरकार ने की थी जिससे आप वहां इकट्ठा होकर एक बड़ी सुविधापूर्ण जगह में मिल-जुलकर अपना काम कर सकें. आज यह बड़ा काम पूरा हुआ है.''

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘महतारी सदन योजना छत्तीसगढ़ को महिला-केंद्रित विकास का आदर्श बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. महतारी सदन केवल महिलाओं की तरक्की का आधार ही नहीं बनेगा, बल्कि यह पूरे प्रदेश की तरक्की का आधार बनेगा.'

साय ने कहा कि यह महतारी सदन माताओं-बहनों की शक्ति, सम्मान और आत्मनिर्भरता का नया केंद्र होगा और ये शिक्षा, कौशल और उद्यमिता के द्वार खोलेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘इन सदनों में महिला स्वयं सहायता समूहों को जोड़कर आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. माताएं-बहनों के लिए महतारी सदन में सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, हस्तशिल्प, कृषि-आधारित प्रशिक्षण और डिजिटल साक्षरता जैसे अनेक कार्यक्रम क्रियान्वित जाएंगे.''

Advertisement

क्यों खास है महतारी सदन?

लगभग 2.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ये भवन महिलाओं के लिए सम्मान और आत्मनिर्भरता के नए केंद्र बनेंगे. यह महतारी सदन छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों की शक्ति और क्षमता को समाज में नई पहचान देंगे. प्रदेश में बनने वाले महतारी सदन का निर्माण लगभग 2500 वर्गफुट में कराया जा रहा है जिसमें कमरा, शौचालय, बरामदा, हॉल, रसोई और भंडार कक्ष जैसी सुविधाएं हैं. पानी के लिए ट्यूबवेल के साथ जल संचयन की व्यवस्था भी है. महतारी सदन में सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण किया गया है.''

यह भी पढ़ें : CG News: ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई; सौम्या चौरसिया की 16 संपत्तियां जब्त, शराब घोटाले में 28 अफसरों को जमानत

Advertisement

यह भी पढ़ें : Suicide: पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने फांसी लगाकर दी जान, जानिए सुसाइड नोट में किस पर लगाए आरोप

यह भी पढ़ें : OBC Reservation: 27% ओबीसी रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट की लगातार सुनवाई; CM मोहन ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर ये कहा

Advertisement

यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: सीनियर रेसीडेंट के 354 नए पद, PPP मोड पर हेलीकॉप्टर सेवा, मोहन कैबिनेट के प्रमुख फैसले