Mahasamund Teacher Sanjay Nand suspended: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में शराबी शिक्षक संजय नंद (Teacher Sanjay Nand suspended) को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने की है. संजय नंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बम्हनी पिथौरा में व्याख्याता (एलबी) के पद पर पदस्थ थे. फिलहाल शिक्षक को मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वि.खं. पिथौरा में अटैच कर दिया गया है.
शिक्षक संजय नंद निलंबित
बता दें कि संजय नंद के खिलाफ अनियमित उपस्थिति, शराब का सेवन करके विद्यालय में उपस्थित होने और विद्यार्थियों को डराने धमकाने संबंधी शिकायत दर्ज की गई थी. इस शिकायत के बाद मामले की जांच कराई, जिसमें सही पाये जाने पर संचालक ने शराबी शिक्षक संजय नंद को निलंबित कर दिया.
ग्रामीणों और शाला विकास समिति ने की थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों और शाला विकास समिति ने शिक्षक संजय नंद के खिलाफ डीईओ और कलेक्टर के जन दर्शन में शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद कलेक्टर के आदेश पर जांच समिति की गठन की गई, जिसमें दो सहायक पंचालक और बीईओ शामिल थे.
जांच के बाद लोक शिक्षण संचालनालय की बड़ी कार्रवाई
जांच समिति ने इस मामले की जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी, जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षक संजय को निलंबित कर दिया. वहीं व्याख्याता (एल.बी.) संजय नंद को मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, वि.खं. पिथौरा, जिला महासमुंद में अटैच कर दिया गया है.