4 आरक्षकों को SP ने किया सस्पेंड, गांजा तस्करी के आरोपी से पैसे लेकर छोड़ने का है आरोप 

Constables Suspend: महासमुंद जिले के एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए पटेवा थाना के 4 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. आइए जानते हैं ेपूरा मामला आखिर क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Patewa Police Constables Suspend: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर है. यहां एसपी आशुतोष सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. पूरा मामला गांजा तस्करी से जुड़ा हुआ है. 

ये है मामला

बताया जा रहा है कि गांजा तस्करी को पुलिस ने पकड़ा था. लेकिन पैसे लेकर आरोपी को छोड़ दिया था. इसका खुलासा तब हुआ जब  आरोपी भीखम चंद्रवंशी को 500-500 के 15 नकली नोट के साथ कवर्धा जिले की पुलिस ने किया गिरफ्तार किया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने सारे राज उगल दिए. मामले का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया.

अवैध कारोबार करता था 

आरोपी भीखम चंद्रवंशी उड़ीसा से गांजा और नकली नोट लेकर महासमुंद जिले के रास्ते से अवैध कारोबार कर रहा था. इसे पुलिस की शरण मिली हुई थी.हालांकि इसे कवर्धा पुलिस ने गिरफ्तार किया तो सारा राज खुल गया. पटेवा थाने के 4 आरक्षक भी लपेटे में आए. जांच के बाद एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए चारों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया. 

ये भी पढ़ें"मंत्री केदार ने जूता उठाया, कॉलर पकड़ी और खूब पीटा..." लकवाग्रस्त कर्मचारी ने वनमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

ये भी पढ़ें "मां की गाली देने वाले मंत्री का इस्तीफ़ा BJP को लेना चाहिए..." पूर्व CM भूपेश ने पीड़ित का Video किया पोस्ट

Topics mentioned in this article