भैंस चोरी की FIR दर्ज नहीं करने पर बवाल, यादव समाज ने किया थाने का घेराव

Buffalo Theft Case: महासमुंद जिले में भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर यादव समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया और तुमगांव थाने का घेराव किया. पुलिस ने 14 दिन बाद एफआईआर दर्ज की. यादव समाज के लोगों ने पुलिस पर भैंस चोरों को बचाने का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर यादव समाज आक्रोशित हो गया है. समाज के लोगों ने थाने का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की. 

जानकारी के अनुसार, ग्राम बेलटुकरी के दिनेश यादव की भैंस चोरी की FIR दर्ज नहीं करने के विरोध में यादव समाज ने तुमगांव थाने का घेराव किया. समाज जनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी. इस दौरान समाज की महिलाएं थाने के अंदर ही धरने पर बैठ गईं. दरअसल यादव समाज का आरोप है कि होली से पहले बेलटुकरी के रहने वाले दिनेश यादव की 4 भैंस 14 मार्च को अन्य दिनों की तरह चरने गई थी लेकिन रात 9 बजे तक नहीं लौटी. 

Advertisement

खोजबीन के बाद भी भैंस नहीं मिली तो दिनेश यादव ने इसकी लिखित शिकायत तुमगांव पुलिस को दी लेकिन 14 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने न FIR दर्ज की और न ही इस किसी प्रकार की जांच की गई.

Advertisement

यादव समाज ने किया थाने का घेराव 

किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित खैरझिटी, तुमगांव बिरबिरा, परसाडीह, कुकराडीह, खट्टीडीह, अमावस सहित आरंग के यादव समाज ने तुमगांव थाने का घेराव कर दिया. घेराव लगभग 3 घंटे तक चला. महिलाएं थाना के अंदर ही धरने पर बैठ गयी थी. वहीं समाज का आरोप है कि 14 दिनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. समाज के लोग एफआईआर की मांग पर अड़े रहे.

Advertisement

मामला हुआ दर्ज 

थाने के घेराव के बाद पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा. इसके बाद कहीं समाज के लोग शांत हुए. यादव समाज के शहर अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस भैंस की चोरी करने वालों को बचा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रार्थी ने लिखित आवेदन दिया था जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 

ये भी पढ़ें-बाबर को बयाना के युद्ध में हरा चुके राणा सांगा ने उसे भारत बुलाया था? क्या है दावों की सच्चाई, यहां जानिए

Topics mentioned in this article