CBI Raid IPS Abhishek Pallava: छत्तीसगढ़ में आज बुधवार को सीबीआई की बड़ी कार्रवाई चल रही है. यहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव सहित सीनियर IPS अफसरों और दो आरक्षकों के ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश दी है. जिन अफसरों के घर सीबीआई ने आज छापा मारा है उनमें से एक चर्चित आईपीएस अफसर डॉ अभिषेक पल्लव भी हैं. इनके घर छापा की खबर उनको सुनकर करीब से जानने वाले हर कोई अचंभित है. सबसे खास बात ये भी है कि ये तात्कालिक और वर्तमान दोनों सरकारों के करीबी रहे हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
जानें इस चर्चित अफसर के बारे में
डॉ. अभिषेक पल्लव छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसरों की लिस्ट में सबसे चर्चित नाम है. इनके कामों की चर्चा न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि देश में भी होती है. ये 2013 बैच के आईपीएस अफसर हैं. अभी पुलिस अकादमी चंदखुरी के एसपी हैं. नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा से लेकर पूर्व सीएम भूपेश के गृह जिले दुर्ग और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के गृह जिले कबीरधाम के भी एसपी रह चुके हैं. जिन जगहों में पल्लव एसपी रहे हैं, वहां नवाचारों के जरिए काफी काम किया है.
अब जानें इस तरह बने भूपेश के करीबी
दरअसल भूपेश बघेल की सरकार के वक्त अभिषेक पल्लव नक्सलियों के इलाके यानि दंतेवाड़ा में लंबे समय तक एसपी रहे.यहां नक्सल अभियानों में खुद ही नवाचार लाया. लोन वर्राटू यानि घर वापसी अभियान चलाया. इस अभियान को काफी सफलता भी मिली. कई नक्सलियों ने घर वापसी की. इस अभियान को भूपेश सरकार ने काफी सराहा था.
इसके बाद इनका ट्रांसफर जांजगीर चांपा और फिर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के गृह जिला दुर्ग में कर दिया गया. चूंकि दुर्ग में ही महादेव सट्टा का बड़ा सरगना काम करता था, ऐसे में ये भी इस भंवर में फंस गए. हालांकि पूरी जांच के बाद स्पष्ट होगा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में इनकी क्या भूमिका रही है.
Viral एसपी के नाम से रहे हैं चर्चित
जिन जिलों में वे एसपी रहे हैं वहां अपराधियों पर भी इन्होंने शिकंजा कसा था. इसकी वीडियो और रील्स बनाकर भी सोशल मीडिया पर शेयर करते थे. वायरल एसपी के रूप में काफी चर्चित रहे थे. इनके अंदाज को लोगों ने काफी पसंद भी किया है. अपराधी इनसे खौफ खाते थे. इन्हें कई सम्मानों से भी नवाजा गया है.
ये भी पढ़ें आज फिर ढेर हो सकते हैं नक्सली! दंतेवाड़ा के जंगल में सुरक्षा बलों के जवानों ने घेरा, चल रही है भीषण मुठभेड़
खुद भूपेश ने भी घेरा था
इस चर्चित आईपीएस अफसर को डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने गृहजिले कबीरधाम का एसपी बनाया था. यहां भी वे सकारात्मक काम कर रहे थे कि इस बीच हुई एक हिंसा के बाद सरकार ने उनका ट्रांसफर कर रायपुर भेज दिया. इस समय खुद भूपेश बघेल ने भी सरकार के साथ एसपी पल्लव को घेरा था. विवादों के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी.
ये भी पढ़ें दहशत में नक्सलवाद...नक्सली लीडर का कमांडर को पत्र, लिखा- कोई भी ठिकाना हमारे लिए नहीं है सेफ