CBI Investigation: महादेव ऐप सट्टा मामले में छत्तीसगढ सरकार ने सीबीआई जांच (CBI Investigation ) की अनुशंसा कर दी है. मामला सीबीआई के पास जाने से अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही है. सीबीआई महादेव ऐप बेटिंग केस में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा 4 मार्च को दर्ज एफआईआर के आधार पर फाइल करेगी.
ईओडब्ल्यू विंग ने पूर्व सीएम बघेल पर विभिन्न धाराओं में दर्ज किए हैं मामले
गौरतलब है छत्तीसगढ़ पुलिस की ईओडब्ल्यू विंग ने पूर्व छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल पर आईपीसी और करप्शन एक्ट के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और विश्वासघात के आरोप लगाए है. इस केस के अलावा छत्तीसगढ़ के किसी भी पुलिस थाने में महादेव सट्टा को लेकर दर्ज सारे मामले भी सीबीआई को दिए जाएंगे.
मामले में सीबीआई कर सकती है बड़े नाम उजागर, बड़ा षडयत्र होगा बेनकाब
माना जा रहा है मामले की जांच सीबीआई से कराने की बड़ी वजह यह है कि सीबीआई ही इस बड़े षड्यंत्र को बेनकाब कर सकती है. सीबीआई उन लोगों के नामों को भी उजागर कर सकती है, जिन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस ने नामजद नहीं किया है. क्योंकि, इतने बड़े मामले में कई पुलिस अधिकारी भी कथित तौर पर शामिल हो सकते हैं.
मामले में छत्तीसगढ़ के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं 70 से अधिक एफआईआर
उल्लेखनीय है इस मामले में पिछले एक साल में छ्त्तीसगढ़ के अलग-अलग पुलिस थानों में 70 एफआईआर हुई हैं. एक अधिकारी के मुताबिक इस मामले में सीबीआई की मंजूरी से संबंधित एक पत्र मिला है. पत्र के साथ एफआईआर और शुरुआती जांच से जुड़े दस्तावेज मिले हैं.
ये भी पढ़ें-Lookout Circular: विदेश भाग सकता है फरार मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली? पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस!