"सिर्फ भांग-धतूरा ही नहीं, वैराग्य का प्रतीक हैं शिव" - भोलेनाथ के भक्त ने शिवरात्रि पर दिया खास संदेश

Shivratri 2025 : डेविड सोम ने इस बार एक अनोखा नियम बना दिय. वो ये कि अगर भगवान शिव के साथ फोटो खिंचवानी है, तो नशा छोड़ने का संकल्प लेना होगा. श्रद्धालुओं ने उनकी इस पहल को खुले दिल से स्वीकार किया और कई लोगों ने नशा छोड़ने का वादा भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
"सिर्फ भांग-धतूरा ही नहीं, वैराग्य का प्रतीक हैं शिव" - भोलेनाथ के भक्त ने शिवरात्रि पर दिया खास संदेश

Famous Shiv Temple in India : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक शिव मंदिर बसा हुआ है... जो बेहद चमत्कारी है. आज शिवरात्रि के मौके पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी. इस मंदिर का नाम है - भूतेश्वरनाथ मंदिर. लेकिन आज एक बेहद अलग नज़ारा देखने को मिला. दरअसल, शिवरात्रि भूतेश्वरनाथ मंदिर में डेविड सोम भगवान शिव के रूप में नजर आए. सिर पर भस्म, गले में नाग और हाथ में त्रिशूल, लेकिन इस बार उनके हाथ में कुछ और भी था… नशा मुक्ति के पर्चे! जब श्रद्धालु आशीर्वाद लेने और सेल्फी खिंचवाने पहुंचे, तो डेविड सोम ने उन्हें एक अलग ही प्रसाद दिया... जो था नशा छोड़ने का संदेश. मालूम हो कि डेविड सोम पिछले 10 सालों से शिवरात्रि पर भगवान शिव का रूप धारण कर रहे हैं. लोग उन्हें भोलेनाथ मानकर पूजा करते हैं, पैर छूते हैं और सेल्फी लेते हैं. लेकिन इस बार डेविड ने ठान लिया कि वे अपनी लोकप्रियता का सही उपयोग करेंगे और समाज को नशा छोड़ने का संदेश देंगे.

वैराग्य का प्रतीक है शिव

डेविड सोम नशा मुक्ति अभियान से जुड़े हुए हैं और अलग-अलग धार्मिक आयोजनों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बार उन्होंने शिवभक्तों को बताया कि भोलेनाथ सिर्फ भांग-धतूरा के देवता नहीं, बल्कि वैराग्य और संतुलित जीवन के प्रतीक हैं. नशा आपको भगवान के करीब नहीं ले कर जाता, बल्कि बर्बादी के रास्ते पर ले जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• कब है महाशिवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व, ऐसे करें भगवान शिव को प्रसन्न

• Holi 2025: 14 या 15 मार्च... कब है होली? इस दिन जलेगी होलिका, जानिए शुभ मुहूर्त

डेविड सोम ने इस बार एक अनोखा नियम बना दिय. वो ये कि अगर भगवान शिव के साथ फोटो खिंचवानी है, तो नशा छोड़ने का संकल्प लेना होगा. श्रद्धालुओं ने उनकी इस पहल को खुले दिल से स्वीकार किया और कई लोगों ने नशा छोड़ने का वादा भी किया.

Advertisement

• आज है महाशिवरात्रि, कब करें भगवान शिव को जलाभिषेक? ऐसे होंगे भोलेनाथ प्रसन्न

 पितृदोष से परेशान हो? तो इस पितृ पक्ष करें ये उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि

Disclaimer: (यहां दी गई जानकारी लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है. )

Advertisement
Topics mentioned in this article