हिड़मा ढेर, खुश गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों को दी बधाई, अधिकारियों से ली पूरी जानकारी

Madvi Hidma killed:सुरक्षाबलों को नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में हिड़मा ढेर गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने अधिकारियों से पूरी जानकारी ली और सुरक्षा बलों को दी बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madvi Hidma killed: सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा को मार गिराया गया. यह एनकाउंटर में मारा गया. हिड़मा पर कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये से अधिक का इनाम था. सुरक्षाबलों को मिली इस बड़ी कामयाबी के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने आला सुरक्षा अधिकारियों से बात की. साथ ही सुरक्षाबलों को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी.

'नक्सलवाद का रास्ता कहीं नहीं जाता'- डिप्टी सीएम विजय शर्मा

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने NDTV से कहा, 'अभी तक की सूचना के मुताबिक मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली लीडर माडवी हिड़मा के मारे जाने की सूचना है हालांकि अभी भी अंतिम कन्फर्मेशन आना बाकी है.'

उन्होंने कहा, 'नक्सलवाद का रास्ता कहीं नहीं जाता है. हिड़मा को मुख्यधारा में वापस लाने की कोशिश की थी. इसके लिए मैंने हिड़मा की माता जी से जाकर बात की थी. 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले-'हथियार से कुछ भी हासिल नहीं होगा'

डिप्टी CM ने कहा- 'मैंने तो हिड़मा और देवजी के परिवार से भी मिलकर उनके सरेंडर करने की अपील की थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. मैं बाकी दूसरे नक्सलियों से भी हथियार छोड़ने और समाज की मुख्यधारा में वापस लौटने की अपील करता हूं. उन्हें समझना होगा कि हथियार से कुछ भी हासिल नहीं होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Madvi Hidma first Photo: मौत के बाद सामने आई खूंखार माडवी हिड़मा की पहली तस्वीर

ये भी पढ़ें: माड़वी हिड़मा: बीफ खाने का था शौकीन, हर वक्त रहता था थ्री लेयर सिक्योरिटी में ? करीबियों ने बताए थे अनसुने किस्से

ये भी पढ़ें: Madvi Hidma: अंतत: मारा गया खूंखार नक्सली माडवी हिड़मा, 1 करोड़ का था इनाम, इतने जवानों का था हत्यारा

Topics mentioned in this article