Lord Hanuman: यहां भगवान को ही चुरा ले गए चोर, भक्तों को भगवान के साथ ही पुलिस की कार्रवाई का भी है इंतजार

'Lord Hanuman' was Stolen: ग्रामीणों ने मूर्ति चोरी की शिकायत थाना और तहसील कार्यालय में की है. तहसीलदार हरीश कांत ध्रुव ने बताया कि यहां मंदिर वाले शासकीय जमीन पर विवाद है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sculpture of Lord Hanuman was Stolen : भगवान जी चोरी हो गए. आज तक आपने मंदिरों से दानपेटी की राशि, मुकुट, भगवान के जेवरात आदि की चोरी की खबरें तो सुनी होंगी, लेकिन अब खुद भगवान जी चोरी हो गए हैं. यह सनसनीखेज मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. अब भगवान की खोज पुलिस करेगी और श्रद्धालु व भक्त भगवान के साथ-साथ पुलिस की कार्रवाई का इंतजार करेंगे. प्रशासन ने भगवान की खोज के साथ जांच की बात कही है.

दरअसल, महासमुंद जिले में कोमाखान तहसील के दूरस्थ ग्राम सिवनी कला में बीती रात हनुमान जी की लगभग 4 फीट की मूर्ति चोरी हो गई. सिवनी कला के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए बीते 12 अप्रैल को सामूहिक प्रयास से हनुमान जी की 4 फीट की मूर्ति की स्थापना खुले आसमान के नीचे कर दी थी. हनुमान जी की स्थापना के बाद से इस स्थान पर नियमित पूजा-पाठ होने लगा था. इस बीच बीती रात हनुमान जी की मूर्ति चोरी हो गई, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं.

Advertisement

ग्रामीणों ने मूर्ति चोरी की शिकायत थाना और तहसील कार्यालय में की है. तहसीलदार हरीश कांत ध्रुव ने बताया कि यहां मंदिर वाले शासकीय जमीन पर विवाद है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- लाडली बहनों को हर हाल में दूंगा प्रतिमाह ₹3000, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

दरअसल, शासकीय भूमि पर लगातार कब्जे के बावजूद प्रशासन खामोश रहता है. इसलिए ग्रामीणों ने भगवान का सहारा लिया था. अब भगवान चोरी हो गए हैं. हालांकि, तब भी शासकीय भूमि भगवान भरोसे ही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- नक्सलगढ़ में भगदड़ , एक करोड़ 55 लाख के इनामी समेत 24 घंटे में 45 नक्सलियों ने डाले हथियार

Topics mentioned in this article