Loksabha Election: अम्बिकापुर में प्रधानमंत्री के लिए बन रहे हेलीपैड का विरोध, पूर्व डिप्टी CM ने कलेक्टर को पत्र लिख कही ये बात...

Chhattisgarh News: अम्बिकापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के लिए बन रहे हैलीपैड को लेकर बवाल चल रहा है. कांग्रेसियों ने विरोध जताया है. पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने भी इसके लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है. जानें क्या है पूरा मामला... 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव.

Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)की अम्बिकापुर में प्रस्तावित चुनावी रैली में उनके हेलीकॉप्टर के लिए गांधी स्टेडियम में हेलीपैड बनाने को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम विरोध में उतर आए हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है. 

पूरे स्टेडियम को हेलीपैड बनाया जाना उचित नहीं 

अम्बिकापुर महापौर डॉ. अजय तिर्की के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के एक दल ने हेलीपैड बनाने के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कलेक्टर को प्रेषित पत्र में कहा है कि गांधी स्टेडियम शहर का एकमात्र ऐसा मैदान है, जो कि शहर के खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों के साथ ही आमजन भी इस मैदान का उपयोग करते हैं. भाजपा के दिवंगत नेता स्व. रविशंकर त्रिपाठी के जीवित रहते उनकी पहल पर शहर के राजनैतिक और सामाजिक समाज ने यह तय किया था कि इस मैदान का उपयोग सिर्फ खेल से संबंधित गतिविधियों के लिए किया जाएगा. इस मैदान में किसी भी प्रकार के राजनैतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. लेकिन प्रधानमंत्री के राजनैतिक दौरे के लिए पूरे स्टेडियम को हेलीपैड बनाया जाना उचित नहीं है. जबकि शहर में कई वैकल्पिक स्थल मौजूद हैं.

Advertisement
कलेक्टर को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं अम्बिकापुर में प्रधानमंत्री का स्वागत करता हूं, लेकिन शहर के एकमात्र खेल सुविधा और गतिविधि वाले गांधी स्टेडियम में हेलीपैड निर्माण का विरोध करता हूं. साथ ही प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि हेलीपैड निर्माण को तत्काल रोका जाए और प्रधानमंत्री जी के हेलीकॉप्टर की लैंडिग के लिए शहर में उपलब्ध अन्य वैकल्पिक सुविधाओं का उपयोग प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पूर्ण रुप से ध्यान रखते हुए किया जाए.

ये भी पढ़ें KKR vs RCB: आज कोलकाता और बेंगलुरु के बीच होगी भिड़ंत, जानें ईडन गार्डन के पिच पर किसका होगा राज?

 7 मई को चुनाव होगा

बता दें कि सरगुजा लोकसभा सीट के लिए 7 मई को चुनाव होगा. इसके पहले यहां जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. लगातार यहां VIP दौरे हो रहे हैं. यहां भाजपा से चिंतामणि महाराज और कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह के बीच मुकाबला होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Loksabha Election: पूर्व CM भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ की इस महिला ने लगाए कई गंभीर आरोप, Video जारी कर कही ये बात 

Advertisement



 

Topics mentioned in this article