Lok Sabha Election 2024: विधानसभा चुनाव की तुलना में छत्तीसगढ़ में बढ़े 1.2 लाख वोटरों की संख्या

Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 है, जिसमें से 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 405 पुरुष और 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 महिला मतदाता है. वहीं 100 से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 2855 है, जबकि 17 अप्रवासीय मतदाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

चुनाव आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों (Lok Sabha Election 2024 Date Announcement) की घोषणा कर दी है. राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटों में 6 लोकसभा सीट अनारक्षित है, जबकि 4 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. वहीं 1 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही अब पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है. 

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होगा चुनाव

इधर, रविवार, 17 मार्च को छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने दोपहर 12 बजे  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की जानकारी दी. निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि 11 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होंगे. 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा, 26 अप्रैल को कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा के चुनाव होंगे. 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा के चुनाव होंगे.

राज्य में 24229 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे, जिसमें से 900 संगवारी मतदान केंद्र होंगे, जबकि मतदान केंद्रों की संख्या 450 होगी. बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के लिए डाक मतदान पत्र की भी सुविधा होगी.

प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा के लिए 1961 मतदान केंद्र, द्वितीय चरण में तीन लोकसभा राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में 6567 मतदान केंद्र होंगे. जबकि तृतीय चरण में कुल सात लोकसभा क्षेत्र सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा कोरबा बिलासपुर की 15701 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.

2019 चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या 8 प्रतिशत बढ़े

मुख्य निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 है. जिसमें से 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 405 पुरुष और 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 महिला मतदाता है. 100 से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 2855 है. 17 अप्रवासीय मतदाता होंगे. यानी कि साल 2019 की तुलना में 15 लाख 14 हजार 13 मतदाताओं की वृद्धी हुई है. इस तरह से 2019 चुनाव की तुलना में 8 प्रतिशत मतदाता बढ़े हैं, जबकि विधानसभा चुनाव की तुलना में 120092 मतदाता बढ़े हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़े: 'प्यार में पागल' किशोरी ने पिता-भाई का करवाया कत्ल! फिर फ्रिज में रखा शव, CCTV में हत्यारों संग दिखी बेटी