Rajnandgaon Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर गर्मियां बढ़ने लगी है, दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों (BJP Chhattisgarh Lok Sabha Candidates) के नाम की घोषणा कर दी, तो वहीं कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ के छह लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों (Congress Lok Sabha Candidate) के नाम की घोषणा की है. राजनांदगांव लोकसभा सीट (Rajnandgaon Lok Sabha Seat) छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख वीआईपी सीटों (VIP Seat) में से एक है, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Chhattisgarh) और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष (Assembly Speaker Dr Raman Singh) डॉ रमन सिंह यहां से विधायक (BJP MLA) हैं. इस कारण यह लोकसभा सीट और भी खास हो जाती है. वर्तमान में सांसद (Member of the Lok Sabha) संतोष पांडे (Santosh Pandey) को बीजेपी ने दोबारा मौका देते हुए लोकसभा प्रत्याशी (Lok Sabha Candidate) बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) को राजनांदगांव लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. अब पूर्व मुख्यमंत्री के राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव लड़ने से यह मुकाबला दिलचस्प हो गया है और सभी की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई हैं.
पहले जानते हैं राजनांदगांव का इतिहास
राजनांदगांव का इतिहास गौरवशाली रहा है तभी तो इसे छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी कहा जाता है. यहां पर प्रसिद्ध राजवंशों जैसे सोमवंशी, कालचुरी बाद में मराठाओं द्वारा शासन किया गया था. शुरुआती दिनों में इसको नंदग्राम कहा जाता था, तभी तो इसका नाम नंदग्राम से राजनांदगांव हो गया. सही मायने में यह जगह 1830 में अस्तित्व में आयी थी. उस समय बैरागी वैष्णव महंत ने राजनंदगांव में अपनी राजधानी स्थानांतरित कर दी थी.
आजादी के बाद 1948 में, रियासत राज्य और राजधानी शहर राजनांदगांव को मध्य भारत जो बाद में मध्य प्रदेश हो गया उसके दुर्ग जिले में विलय कर दिया गया था. 1973 में राजनांदगांव को दुर्ग जिले से अलग करके नया राजनांदगांव जिला बनाया गया था. वहीं 1998 में इसके कुछ हिस्सें को अलग कर कबीरधाम जिला बना दिया गया.
अब एक नजर राजनांदगांव लोकसभा सीट पर
राजनांदगांव लोकसभा सीट (Rajnandgaon Lok Sabha constituency) में 8 विधानसभा क्षेत्र (Assembly Constituency) आते हैं. जिसमें राजनांदगांव (Rajnandgaon), खुज्जी (Khujji), मोहला मानपुर (Mohla-Manpur ), डोंगरगांव (Dongargaon), खैरागढ़ (Khairagarh), डोंगरगढ़(Dongargarh), कवर्धा (Kawardha) और पंडरिया (Pandariya) शामिल है.
बीते पांच लोकसभा चुनाव का ऐसा था परिणाम
राजनांदगांव लोकसभा सीट की बात करें तो बीते 5 में चुनावों से यह सीट बीजेपी के कब्जे में रही है. हालांकि बीच में एक उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. 1999 में इसी सीट से रमन सिंह को जीत को मिली, 2004 में प्रदीप गांधी जीते लेकिन 2007 के उपचुनाव में कांग्रेस के देवव्रत सिंह यहां से जीत गए, 2009 में मधुसूदन यादव यहां से सांसद थे तो वहीं 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह यहां से सांसद बने. जबकि पिछले यानी 2019 में संतोष पांडे को पार्टी ने मौका दिया और वह सांसद बने इसलिए इस लोकसभा सीट पर ज्यादातर बीजेपी का कब्जा रहा है.
यहां के मुद्दों पर एक नजर
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में राजनांदगांव जिला,कवर्धा जिला, नवगठित खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला और नवगठित मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला शामिल है, इस लिहाज से इस लोकसभा क्षेत्र में 4 जिले शामिल हैं. जहां मूलभूत सुविधाएं ही प्रमुख मुद्दे हैं. बेरोजगारों के लिए रोजगार (Employment) सहित कोई बड़ा उद्योग राजनांदगांव जिले में नहीं है. इसके साथ ही नवगठित दोनों जिले का विकास भी किया जाना है, सड़क, प्रधानमंत्री आवास, शिक्षा और रोजगार ही प्रमुख मुद्दे हैं.
राजनीतिक समीकरण
राजनीतिक रूप से देखा जाए तो राजनांदगांव जिला शुरू से ही छत्तीसगढ़ के प्रमुख चर्चित जिलों में से एक रहा है. कई बड़े कांग्रेस (Congress Leader) और बीजेपी (BJP Leader) के वरिष्ठ नेता यहां से आते हैं, इस लिहाज से यह जिला छत्तीसगढ़ में खास है.
संतोष पांडे का सियासी सफर ऐसा रहा
संतोष पांडे का जन्म 31 दिसंबर 1967 को कबीरधाम जिले के सहसपुर में हुआ. उनके पिता का नाम स्वर्गीय शिव प्रसाद पांडे और माता का नाम सोना देवी पांडे है. सांसद संतोष पांडे की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी पूरी तरीके से बीजेपी से जुड़ी रही है. उनके पिता स्वर्गीय शिव प्रसाद पांडे सहसपुर लोहारा मंडल के दो बार मंडल अध्यक्ष रहे, इसके साथ ही उनकी माता सोना देवी पांडे अविभाजित मध्य प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य थीं. इसके साथ ही इनका परिवार आरएसएस (RSS) यानी कि संघ से जुड़ा हुआ रहा है.
बीजेपी शासन काल में खेल एवं युवा कल्याण आयोग के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. सांसद संतोष पांडे ने 2003 में विधानसभा परिसीमन होने से पूर्व वीरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव भी लड़ा. युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी रहे और दोनों विकास यात्रा के रथ प्रभारी रहे इसके साथ ही प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रांत के सहसंयोजक रहे. वहीं राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से 17वीं लोकसभा में सांसद बने वर्तमान में वह राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जीवन ऐसा रहा
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. भूपेश बघेल का जन्म दुर्ग जिले में हुआ है. वर्तमान में वह पाटन विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनके पिता का नाम नंदकुमार बघेल और माता का नाम बिंदेश्वरी बघेल है.
इसके साथ ही 90 के दशक में दिग्विजय सिंह सरकार में अविभाजित मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी रहे. इसके साथ ही समय-समय पर कांग्रेस द्वारा दिए गए दायित्वों का उन्होंने निर्वाहन किया वर्तमान में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से भूपेश बघेल को उम्मीदवार घोषित किया है.
यह भी पढ़ें : DA Hike in MP: आचार संहिता से पहले मोहन सरकार की कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 4% बढ़ा महंगाई भत्ता