छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीतेगी BJP, CM साय ने बलौदा में ठोकी चुनावी ताल 

Chhattisgarh Latest News in Hindi : मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 7 मई को बहुमूल्य मतदान का उपयोग करना है. यह महत्वपूर्ण चुनाव है. नरेंद्र मोदी (PM Modi) को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. 130 करोड़ लोगों को परिवार मानते हैं. देश को आगे बढ़ाना है, विश्व गुरु बनाना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो)

Lok Sabha Elections 2024 : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव (Vishnu Deo Sai) आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के तहत बलौदा बाजार में  मुख्यमंत्री साय बलौदा बाजार के सुहेला में विजय संकल्प रैली में शामिल हुए. रायपुर लोकसभा सीट (Raipur Lok Sabha Seat) से BJP प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 7 मई को बहुमूल्य मतदान का उपयोग करना है. यह महत्वपूर्ण चुनाव है. नरेंद्र मोदी (PM Modi) को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. 130 करोड़ लोगों को परिवार मानते हैं. देश को आगे बढ़ाना है, विश्व गुरु बनाना है. राज्य के अपराजेय योद्धा बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में मतदान करें. सभी 11 सीट को जीतकर देना है.

साय ने 'मोदी की गारंटी' का किया ज़िक्र 

मोदी की गारंटी में सभी का काम होगा. महतारी वंदन का पैसा माह के पहले सप्ताह में पैसा आएगा. कांग्रेस के लोग भ्रम फैला रहे हैं कि चुनाव के बाद यह बंद हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होगा. सुहेला में हुए जनसभा में मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री रामविचार नेताम और राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा शामिल हुए. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के लिए लवण में जनसभा को संबोधित किया था. वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा कि रायपुर लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के लिए यहां आए थे जहां भारी संख्या में मतदाता आए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

"संविधान को फाड़ कर... ", MP में राहुल गांधी ने भरी चुनावी हुंकार, BJP पर जमकर साधा निशाना

11 की 11 सीटें जीतेंगी BJP - CM साय 

बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री साय ने NDTV से खास बातचीत की थी. इस दौरान CM साय ने 'मोदी की गारंटी' को लेकर कहा था कि राज्य में पहले चरण में एक लोकसभा सीट का चुनाव हुआ है तो दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई है. हमारे राज्य में मत प्रतिशत दूसरे राज्यों की तुलना में अच्छा रहा है. जो फीडबैक हमारे पास आया है उसके अनुसार मैं कह सकता हूं कि चारों सीटें बीजेपी जीत रही है. क्योंकि मतदाताओं का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के प्रति है. प्रधानमंत्री और उनके 10 साल के कामों पर  गांव गरीब और किसानों का विश्वास बढ़ा है. बीते तीन महीने में हमने मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास किया है. इसी आधार पर कह सकता हूं कि राज्य की 11 की 11 सीटें बीजेपी अवश्य जीतेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

CM यादव ने राहुल गांधी पर लगाए नफरत फ़ैलाने के आरोप, बाद में पिया गन्ने का जूस