Bhupesh Baghel on BJP: राजनांदगांव लोकसभा सीट (Rajnandgaon Lok Sabha Seat) से कांग्रेस के उम्मीदवार और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें शिकायतें मिली हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) पर उनकी तस्वीर का साइज अन्य की अपेक्षाकृत छोटी है और अस्पष्ट भी है. आम चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को राजनांदगांव सीट पर मतदान हुए. बता दें कि इस सीट से बघेल का मुकाबला भाजपा (BJP in Rajnandgaon) के मौजूदा सांसद संतोष पांडे (Santosh Pandey) से है.
एक्स पर शेयर किया पोस्ट
बघेल ने अपने 'एक्स' हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मतदाता फोन करके शिकायत कर रहे हैं कि ईवीएम में बाकी प्रत्याशियों की फोटो बड़ी और स्पष्ट है लेकिन मेरी फोटो छोटी व अपेक्षाकृत अस्पष्ट है. निर्वाचन आयोग ने जैसी फोटो मांगी थी, वैसी दी गई थी. इससे निष्पक्षता के निर्वाचन आयोग के दावों की कलई खुल गई है. क्या यह षड्यंत्र पूर्वक किया गया है? हालांकि इससे परिणाम नहीं बदलने वाला है.'
ये भी पढ़ें :- विष्णु अवतार से PM Modi की तुलना को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा- ये अति है
भाजपा पर लगाया यह आरोप
एक अन्य पोस्ट में भूपेश बघेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि राजनांदगांव सीट के टेडेसरा गांव में मतदान केंद्र में प्रवेश करने से भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोका. बघेल ने लिखा है, 'भूपेश बघेल स्वयं प्रत्याशी है और उसे भाजपा के लोग पोलिंग बूथ पर जाने से रोक रहे हैं. भाजपा बूथों पर अपने गुंडे भेजकर लोगों को डराने, धमकाने का काम कर रही है. अपने खिलाफ लोगों का रुझान देखकर छर्रे और उनके आका दोनों बौखला गए हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करें. इनकी विदाई तय हो चुकी है. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ज़्यादा ये छाती पीटेंगे.'
ये भी पढ़ें :- कांग्रेस मुस्लिम लीग का एजेंडा लेकर बढ़ रही, बेमेतरा में अमित शाह बोले- न तीन तलाक वापस लेंगे न ही धारा 370