Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ की 11 में से 9 सीटों पर महिला वोटर्स तय करती हैं चुनावी जीत, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Lok Sabha Election 2024 News: छ्त्तीसगढ़ में मतदाता की दृष्टि से पुरुष की तुलना में महिलाओं का प्रतिशत ज्यादा है, लेकिन लोकसभा प्रत्याशी के रूप प्रतिनिधत्व में थोड़ा कम है फिर भी दोनों दलों का दावा है महिला उनका साथ देगी लेकिन ये तय है महिला जिसके साथ उसका जीतना तय है इसके लिए 4 जून तक इंतजार करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Lok Sabha Election 2024: जब भी चुनाव (Election) की बात होती है सभी पॉलिटिकल पार्टियां (Political Parties) आधी आबादी का राग अलापते हुए महिलाओं (Women) को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के उपाय करने लगती हैं. महिलाओं को लिए लोक-लुभावन घोषणाएं की जाती हैं. नारी वंदन के लिए अलग-अलग योजनाओं को गिनाया जाता है. ये सब इसलिए होता है क्योंकि महिला वोटर्स (Women Voters) जिसके साथ होती हैं, उसका जीतना लगभग तय हो जाता है. छ्त्तीसगढ़ (Chhattisgarh Lok Sabha Election) की 11 में 9 लोकसभा सीट (Chhattisgarh Lok Sabha Seat) के चुनाव में महिलाओं ने जिसका साथ दिया उसका जीतना तय है. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद आंकड़ें बोल रहे हैं. छत्तीसगढ़ की 9 लोकसभा सीट पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से कहीं ज्यादा है.

पहले जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?

छ्त्तीसगढ़ में 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 मतदाता (Chhattisgarh Total Voters) हैं, जिसमें 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 405 पुरुष मतदाता (Chhattisgarh Male Voters) हैं. जबकि महिला मतदाता  (Chhattisgarh Female Voters) की संख्या 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 है. इस आंकड़े के अनुसार प्रदेश में पुरुष वोटर्स की तुलना में महिला मतदाता के 1 लाख 51 हजार 710 वोट ज्यादा हैं. छ्त्तीसगढ़ की बिलासपुर (Bilaspur Lok Sabha Seat) और जांजगीर लोकसभा सीट (Janjgir Lok Sabha Seat) को छोड़कर सभी 9 लोकसभा सीट में महिला मतदाता 50 प्रतिशत से ज्यादा है.

Advertisement

इन सीटों पर किंगमेकर हैं महिलाएं

1. रायपुर लोकसभा

Lok Sabha Election 2024: रायपुर लोकसभा सीट
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

रायपुर लोकसभा सीट (Raipur Lok Sabha constituency) की बात करें तो यहां कुल 23 लाख 63 हजार 691 मतदाता हैं, जिसमें महिला मतदाता 11 लाख 82 हजार 251 हैं जबकि पुरुष मतदाता 11 लाख 81 हजार 135 हैं. इस प्रकार रायपुर लोकसभा सीट में 1 हजार 116 वोटों से महिला मतदाताओं की संख्या हावी है.

Advertisement

2. रायगढ़ लोकसभा सीट

Lok Sabha Election 2024: रायगढ़ लोकसभा सीट
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

रायगढ़ लोकसभा सीट (Raigarh Lok Sabha constituency) में 18 लाख 29 हजार 067 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 9 लाख 4 हजार 355 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 24 हजार 663 है. इस प्रकार महिला मतदाताओं के 20 हजार 308 वोट ज्यादा हैं.

Advertisement

3. महासमुंद लोकसभा सीट

Lok Sabha Election 2024: महासमुंद लोकसभा सीट
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

महासमुंद लोकसभा सीट (Mahasamund Assembly constituency) में कुल 17 लाख 59 हजार 181 मतदाता हैं. इनमें से पुरुष मतदाता की संख्या 8 लाख 65 हजार 125 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 94 हजार 023 है. इस प्रकार महिला मतदाताओं के 28 हजार 898 वोट ज्यादा हैं.

4. कोरबा लोकसभा सीट

Lok Sabha Election 2024: कोरबा लोकसभा सीट
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

कोरबा लोकसभा सीट (Korba Lok Sabha constituency) में कुल 15 लाख 99 हजार 188 मतदाता हैं, जिसमें 7 लाख 49 हजार 560 पुरुष और 7 लाख 59 हजार 225 महिला मतदाता हैं. इस प्रकार पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता की संख्या 9 हजार 665 ज्यादा है.

5. राजनांदगांव लोकसभा सीट

Lok Sabha Election 2024: राजनांदगांव लोकसभा सीट
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

राजनांदगांव लोकसभा सीट (Rajnandgaon Lok Sabha constituency) में 18 लाख 65 हजार 175 मतदाता हैं, जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 28 हजार 329 है जबकि महिला मतदाता की संख्या 9 लाख 36 हजार 837 है. इस प्रकार महिला मतदाताओं के 8 हजार 508 वोट ज्यादा हैं.

6. बस्तर लोकसभा सीट

Lok Sabha Election 2024: बस्तर लोकसभा सीट
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

बस्तर लोकसभा सीट (Bastar Lok Sabha constituency) में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 66 हजार 337 है, इनमें से पुरुष मतदाता 6 लाख 98 हजार 197 है, जबकि महिला मतदाता 7 लाख 68 हजार 88 हैं. इस प्रकार पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता के 69 हजार 891 वोट ज्यादा हैं.

7. कांकेर लोकसभा सीट

Lok Sabha Election 2024: कांकेर लोकसभा सीट
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

कांकेर लोकसभा सीट (Kanker Lok Sabha constituency) में कुल मतदाता 16 लाख 50 हजार 692 हैं, इनमें से पुरुष मतदाता की संख्या 8 लाख 7 हजार 549 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 43 हजार 124 है. इस तरह 35 हजार 575 वोट महिलाओं के ज्यादा हैं.

8. सरगुजा लोकसभा सीट

Lok Sabha Election 2024: सरगुजा लोकसभा सीट
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

सरगुजा लोकसभा सीट (Sarguja Lok Sabha constituency) में कुल मतदाता 18 लाख 12 हजार 901 हैं, इनमें से पुरुष मतदाता की संख्या 9 लाख 2 हजार 27 महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 10 हजार 840 है. इस तरह यहां पर महिला मतदाता 8 हजार 813 वोटों पर हावी हैं.

9. दुर्ग लोकसभा सीट

Lok Sabha Election 2024: दुर्ग लोकसभा सीट
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

दुर्ग लोकसभा सीट (Durg Lok Sabha constituency) पर कुल मतदाता की संख्या 20 लाख 72 हजार 643 है, इनमें से पुरुष मतदाता 10 लाख 34 हजार 354 हैं जबकि महिला मतदाता की संख्या 10 लाख 38 हजार 133 है. इस प्रकार यहां पर 3 हजार 779 वोट महिला मतदाताओं के ज्यादा हैं.

10. बिलासपुर लोकसभा

बिलासपुर लोकसभा सीट (Bilaspur Lok Sabha constituency) में कुल मतदाता  20 लाख 94 हजार 570 हैं, इनमें से पुरुष मतदाता 10 लाख 52 हजार 173 हैं, जबकि महिला मतदाता 10 लाख 42 हजार 298 हैं.

11. जांजगीर लोकसभा सीट 

जांजगीर लोकसभा सीट (Janjgir–Champa Lok Sabha constituency) में कुल  मतदाताओं की संख्या 20 लाख 52 हजार 63 है, जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 30 हजार 282 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 21 हजार 754 है.

दोनों प्रमुख पार्टी महिलाओं को लुभा रही हैं

महिलाओं पर केंद्रित बीजेपी सरकार ने महतारी वंदन योजना शुरू की है और कई वादे है तो कांग्रेस नारी न्याय योजना के तहत साल में एक लाख रुपये का वादा कर रही है.

बीजेपी प्रवक्ता डॉ किरण बघेल का कहना है कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं की और पुरुषों की भागीदारी लगभग एक समान है. मोदी जी के महिलाओं के लिए जो लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं. शौचालय निर्माण हो उज्जवला गैस वितरण या 33% रिजर्वेशन की बात हो या मुस्लिम महिलाओं की ट्रिपल तलाक सके आजादी की बात हो तो लगातार मोदी जी लगातार महिलाओं को सशक्त कर रहे हैं महिलाएं का भरोसा मोदी जी पर है.

छ्त्तीसगढ़ में मतदाता की दृष्टि से पुरुष की तुलना में महिलाओं का प्रतिशत ज्यादा है, लेकिन लोकसभा प्रत्याशी के रूप प्रतिनिधत्व में थोड़ा कम है फिर भी दोनों दलों का दावा है महिला उनका साथ देगी लेकिन ये तय है महिला जिसके साथ उसका जीतना तय है इसके लिए 4 जून तक इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें : 

** लोकसभा चुनाव के बाद बंद हो जाएगी महतारी वंदन योजना! पूर्व सीएम ने कहा-कैसे सब कुछ बंद हो रहा है साँय साँय

**Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर जीत का दावा कर रही है BJP, पर ये 9 सीटें आसान नहीं!