भूपेश बघेल को लगा झटका! राजनांदगांव में नहीं दाखिल हुए 384 नामांकन, अंतिम दिन सिर्फ इतने प्रत्याशियों ने भरा नॉमिनेशन

Rajnandgaon Lok Sabha Seat News: दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि थी. राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ रहे भूपेश बघेल ने हाल ही में ईवीएम से चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर एक विकल्प दिया था, जिसपर उन्हें बड़ा झटका लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Candidates Nomination in Rajnandgaon Lok Sabha Seat: दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजनांदगांव सीट (Rajnandgaon Seat) पर नामांकन की अंतिम तिथि खत्म होने तक 23 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिनमें बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे (BJP Candidate Santosh Pandey) भी शामिल हैं. बता दें कि गुरुवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने के लिए समय दिया गया था, जो कि समाप्त हो चुका है. इससे पहले बुधवार को राजनांदगांव कलेक्ट्रेट में नामांकन फॉर्म खरीदने वालों की भारी भीड़ दिखी थी. बता दें कि अब तक इस सीट नामांकन दाखिल करने के लिए कुल 244 लोगों ने नामांकन पत्र लिया था.

पूर्व सीएम ने 384 नामांकन दाखिल करने की कही थी बात

राजनांदगांव लोकसभा सीट में 23 प्रत्याशियों ने गुरुवार तक नामांकन दाखिल किया. हालांकि, कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) के बयान के बाद 384 लोगों द्वारा नामांकन दाखिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब तक इस सीट से कुल 244 लोगों ने नामांकन पत्र लिया, जिसमें से केवल 23 अभ्यर्थियों ने ही अब तक नामांकन के दाखिल किया.

Advertisement

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ईवीएम की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराए जाने को लेकर दिए विकल्प के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई थी और लगातार लोग नामांकन पत्र लेने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच रहे थे.

Advertisement

जिला निर्वाचन टीम ने कर रखी थी तैयारी

राजनांदगांव उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि आज 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन हमने पूरी व्यवस्था रखी थी कि अगर 300 से भी अधिक लोग नाम निर्देशन पत्र जमा करने आते हैं तो आसानी से बैठ सके और अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कर सके, इस दौरान किसी को कोई असुविधा न हो. लेकिन, आज ऐसा हुआ नहीं. कुल मिलाकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के जितने भी दिन थे उसमें आज अंतिम दिन मिला कर कुल 23 प्रत्याशियों द्वारा निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि इन प्रत्याशियों की स्क्रूटनी संवीक्षा 5 अप्रैल को 11 बजे की जाएगी. संवीक्षा के बाद नाम निर्देशन पत्र में जो वैध पाए जाएंगे उनकी सूची घोषित की जाएगी. 8 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक कोई अभ्यर्थी अपना नाम इस निर्वाचन से वापस लेना चाहता है तो लिया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 23 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है 244 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया था.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024: PM Modi पर बयान को लेकर चरण दास महंत पर बरसे CM साय, कहा-"दम है तो हमन..."

यह भी पढ़ें - Cyber Crime: ठगों का नया तरीका, अब पुलिस विभाग की वेबसाइट बनाकर कर रहे हैं ठगी, मृतक को भी नहीं छोड़ा