केंद्रीय मंत्री से मिलीं लक्ष्मी राजवाड़े, 'महतारी वंदन योजना' को लेकर कही बड़ी बात

Chhattisgarh Women Empowerment Schemes: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की और महतारी वंदन योजना के बारे में चर्चा क. इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. केंद्रीय मंत्री ने इस योजना की सराहना की और राज्य को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
केंद्रीय मंत्री से मिलीं लक्ष्मी राजवाड़े

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और भविष्य की रणनीतियों को लेकर राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की. इस दौरान छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बच्चों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं,उनके विस्तार, और केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग पर विस्तार से चर्चा हुई.चर्चा में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य में चल रही योजनाओं को केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग मिलेगा और किसी भी प्रकार की संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी. 

छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम

चर्चा में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही महतारी वंदन योजना की विस्तृत जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी। उन्होंने बताया कि यह योजना महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें. इसके अलावा, उन्होंने राज्य में महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी केंद्रीय मंत्री के सामने रखा. लक्ष्मी राजवाड़े ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के लिए अधिक वित्तीय सहयोग और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाए, जिससे इनका लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों तक पहुंच सके. 

Advertisement

महिला एवं बच्चो के योजनाओं का होगा विस्तार

मुलाकात के दौरान दोनों मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण, पोषण मिशन और बाल सुरक्षा से संबंधित योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष चर्चा की. लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार महिला एवं बाल विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है. पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों को पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाया जा रहा है ताकि वे बच्चों के संपूर्ण मानसिक और शारीरिक विकास में प्रभावी भूमिका निभा सकें. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जिस तरह से महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है, वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित किया जा सके. इस चर्चा के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास योजनाओं को और अधिक मजबूती मिलेगी। केंद्रीय मंत्री से चर्चा के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में राज्य में नए आयाम स्थापित होंगे और महिलाओं व बच्चों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ में विकास की नई दिशा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से विकास के नए पथ पर आगे बढ़ रहा है. राज्य सरकार की प्राथमिकता केवल अधोसंरचना विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक उत्थान और जनकल्याण को भी समान रूप से महत्व दिया जा रहा है. महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से न केवल महिलाओं का सशक्तिकरण होगा, बल्कि बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव भी मजबूत होगी. सूत्रों के अनुसार चर्चा के दौरान यह भी तय किया गया कि आने वाले समय में राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर महिलाओं और बच्चों के लिए नई योजनाओं की घोषणा करेंगी, जिससे समाज के इस महत्वपूर्ण वर्ग का विकास सुनिश्चित किया जा सके.

यह भी पढ़ें : CG Vidhan Sabha: सदन में हंगामा, कांग्रेस MLA ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर लगाए आरोप, किसने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : Aashram Season 3 Part 2: बॉबी देओल के एक बदनाम आश्रम से आएं "नॉट-सो-बदनाम मोमेंट्स", देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़ें : IAS अबिनाश मिश्रा हाेंगे धमतरी के नए कलेक्टर, नम्रता गांधी जाएंगी दिल्ली

यह भी पढ़ें : Kuno National Park: कूनो से फिर भागा चीता 'अग्नि'! यहां पहुंचकर पलक झपकते ही किया शिकार