Chhattisgarh: पूर्व राज्यसभा सांसद के नाती की बेरहमी से हत्या, सड़क पर मिला खून से लथपथ शव

Baloda Bazar News: पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व. भूपेंद्र नाथ मिश्रा के नाती की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. हत्यारोपियों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Hindi News: बलौदा बाजार (Baloda Bazar) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मिशन परसाभदेर रोड पर एक युवक खून से लथपथ मिला. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान ज्ञानेश मिश्रा के रूप में हुई, जो पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व. भूपेंद्र नाथ मिश्रा (Bhupendra Nath Mishra) का नाती था. पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि ग्राम मिशन परसाभदेर रोड पर स्थानीय लोगों ने एक युवक को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

मृतक की पहचान ज्ञानेश मिश्रा के रूप में होने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत कैसे हुई, इसका खुलासा हो सके.

Advertisement

सड़क पर मिले खून के निशान

घटनास्थल की जांच में पुलिस को सड़क पर खून के निशान मिले, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि युवक पर उसी जगह हमला किया गया था. मृतक की गाड़ी भी घटनास्थल पर खड़ी मिली, जिसमें खून के धब्बे थे.

Advertisement

धारदार हथियार के मिले निशान

डॉक्टरों के अनुसार, मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के तीन गहरे घाव पाए गए हैं. घाव से खून का बहाव ज्यादा होने की वजह से मृत्यु हुई है, जिससे उसकी हत्या की आशंका मजबूत हो गई है.

शरीर पर तीन गहरे घाव

जिला अस्पताल के डॉक्टर वसीम रजा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के दौरान मृतक के शरीर पर तीन गहरे घाव मिले हैं. ऐसा लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या की गई है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम की पूरी रिपोर्ट एफएसएल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- Baloda Bazar: घर से 30 बकरा-बकरी को चुरा ले गए थे चोर, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कई एंगल से जांच कर रही पुलिस

पुलिस फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस हत्या के विभिन्न एंगल पर काम कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पुलिस मृतक के फोन रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही हत्यारे को पकड़ने का दावा कर रही है.

ये भी पढ़ें- सेक्स सीडी कांड मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल सीबीआई कोर्ट में हुए पेश, जानें पूरा मामला

Topics mentioned in this article