Republic Day 2025: गणतंत्रता दिवस के दिन स्वतंत्रता दिवस कैसे? ध्वजारोहण की भी बात आई सामने तो नोटिस हुआ वायरल

Raipur News: रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी ने एक नोटिस जारी किया है. इसमें बताया गया है कि यूनिवर्सिटी 26 जनवरी के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इतना ही नहीं, इसमें 26 जनवरी को ध्वजारोहण की भी बात कही गई. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kushabhau Thakre University: रायपुर की यूनिवर्सिटी से जारी हुुआ वायरल नोटिस

Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) की कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी (Kushabhau Thakre University) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. विश्विद्यालय के कुलसचिव (Registrar) के नाम से जारी आदेश में लिखा गया है कि यूनिवर्सिटी में 26 जनवरी के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का कार्यक्रम आयोजित होगा. हद तब हो गई, जब आगे लिखा था कि विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव 8:30 बजे ध्वजारोहण करेंगे.

26 जनवरी को ध्वजारोहण की बात

कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आदेश में लिखा गया कि 26 जनवरी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव भाई 8:30 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसमें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने की बात लिखी गई है.

कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिस

ये भी पढ़ें :- Bhopal: मध्यप्रदेश वाकई गजब है! राजधानी में बना एक फ्लाईओवर और कीमत चार, ऐसा कैसे संभव है?

कुलसचिव के आदेश की कॉपी हो रही वायरल

यूनिवर्सिटी के कुलसचिव सुनिल कुमार के नाम से 24 जनवरी के डेट से एक नोटिस जारी हुआ. इसमें गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने की बात सामने आते ही आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. बता दें कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव अपर कलेक्टर रैंकिंग के अधिकारी हैं. वर्तमान में वे यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की कुर्सी पर हैं.

Advertisement

कोई प्रतिक्रिया नहीं

मामला सामने आने के बाद और वायरल होने के बाद जब विश्वविद्यालय से इसके बारे में बात करने की कोशिश की गई, तो उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.

ये भी पढ़ें :- MP Liquor Ban: जहां सरकार खुद लगाती है भगवान को शराब का भोग, उसी 'काल भैरव' को अब कैसे चढ़ेगा प्रसाद?

Advertisement
Topics mentioned in this article