कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न, जानिए किसने मारी जीत की बाजी

Chhattisgarh Hindi News: कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मोहित पैकरा ने जीत हासिल कर ली है. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर वंदना राजवाड़े जीती हैं. दोनों प्रत्याशी भाजपा के हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Koriya Jila Panchayat: कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गए. मतदान प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला हुआ, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ. अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मोहित पैकरा और सौभाग्यवती मैदान में थे. मतदान में मोहित पैकरा को 6 मत मिले, जबकि सौभाग्यवती को 4 मत प्राप्त हुए.

इस तरह मोहित पैकरा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए वंदना राजवाड़े निर्विरोध चुनी गईं. भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कोरिया जिला पंचायत में भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि मोहित पैकरा और वंदना राजवाड़े को संगठन के निर्णय के बाद अधिकृत किया गया था और आज उनकी जीत पूरे संगठन के लिए गर्व की बात है.

भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) को जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है और अब प्राथमिकता क्षेत्र के विकास की होगी. हम मोदी की गारंटी निभाने का पूरा प्रयास करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के कोरिया जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने इस जीत को संगठन और जनता जनार्दन का आशीर्वाद बताया.

क्या बोले जीतने वाले

उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे परिवार की तरह कार्य कर रही है और जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों ही पदों पर पार्टी के उम्मीदवार विजयी हुए हैं. उन्होंने इस जीत का श्रेय संगठन के कुशल मार्गदर्शन को दिया. नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सभी सहयोगियों, भाजपा संगठन और अपने ससुर भैयालाल राजवाड़े का आभार व्यक्त किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि संगठन के समर्थन से ही वे इस पद तक पहुंच पाईं हैं और आगे भी जनसेवा में तत्पर रहेंगी. बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक भैयालाल राजवाड़े ने भी खुशी जताते हुए कहा कि भाजपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर जीत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने संगठन और कार्यकर्ताओं को इस सफलता के लिए बधाई दी.

ये भी पढ़ें- Hindu Marriage Act के तहत जैन समाज नहीं ले सकता तलाक, इंदौर फैमिली कोर्ट ने खारिज की महिला की याचिका

Advertisement

कोरिया जिले के लिए बड़ी उपलब्धि

इस चुनाव में भाजपा की जीत को संगठन की मजबूती और जनता के विश्वास का प्रतीक माना जा रहा है. मोहित पैकरा और वंदना राजवाड़े की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. अब सभी की निगाहें नव निर्वाचित नेतृत्व पर हैं, जो जिले के विकास और जनता की भलाई के लिए कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें- IAS अबिनाश मिश्रा हाेंगे धमतरी के नए कलेक्टर, नम्रता गांधी जाएंगी दिल्ली

Topics mentioned in this article