Election Results: रेलवे कर्मचारियों का भरोसा मजदूर कांग्रेस पर बरकरार, 11,092 वोट से बनी विजेता 

Election Results:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यूनियनों के मान्यता चुनाव का रिजल्ट आना शुरू हो गया है. रेलवे कर्मचारियों का भरोसा मजदूर कांग्रेस पर बरकरार है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Election Results of Unions South East Central Railway: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यूनियनों के मान्यता चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं.  11 सालों के लंबे इंतजार के बाद हुए इस चुनाव में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस (SECRMC) ने सबसे अधिक 11,092 मत पाकर जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ मजदूर कांग्रेस ने अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है. देर रात तक चली मतगणना के दौरान अखंड रेलवे कर्मचारी संघ (ARKS) ने 10,819 मत पाकर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई और दूसरे स्थान पर रही. 

तीन मंडलों में हुआ चुनाव

यह चुनाव 4 से 6 दिसंबर के बीच बिलासपुर जोन के तीन मंडलों बिलासपुर, रायपुर और नागपुर में हुआ. लगभग 45,000 मतदाताओं में से 38,000 से अधिक ने मतदान किया. मतगणना 12 दिसंबर को जोनल मुख्यालय स्थित रेल संस्कृति निकेतन में शुरू हुई और 14 टेबल पर यह प्रक्रिया संपन्न की गई.

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे श्रमिक यूनियन (SECRSU) 8,609 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही. चौथे स्थान पर मजदूर संघ (DPMRMS) को 5,534 वोट मिले. अन्य यूनियनों में एसआरबीकेयू (SRBKU) को 2,337 और आरएमयू (RMU) को 381 मत मिले. इस दौरान 262 मत रद्द भी कर दिए गए.

ये भी पढ़ें 

मजदूर कांग्रेस का जश्न

चुनाव परिणाम के बाद मजदूर कांग्रेस यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. यूनियन के प्रमुख नेताओं ने इसे मजदूरों की जीत बताते हुए एक-दूसरे को बधाई दी और जश्न मनाना शुरू कर दिया. इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे. करंजी जोन के अध्यक्ष जे.के.जेना ने बताया कि यह चुनाव रेलवे कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए यूनियनों के बीच एक बड़ा अवसर था. मजदूर कांग्रेस की जीत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि रेलवे कर्मचारियों का भरोसा इस यूनियन पर कायम है.

ये भी पढ़ें बीजापुर के जंगल में गोलियों की तड़तड़ाहट, मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

ये भी पढ़ें  रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मतदान जारी, इस दिन घोषित किए जाएंगे नतीजे 

Topics mentioned in this article