कोरिया: चामट पहाड़ पर भूस्खलन... जगह-जगह मार्ग पर गिरे चट्टान, राहगीरों के लिए भी बना खतरा

बारिश की वजह से पटना-कटकोना से लगे चामट पहाड़ पर भूस्खलन हुआ. वहीं बोल्डर व चट्टानों के गिरने की वजह से सड़क अचानक धंस गई. इससे राहगीरों के लिए खतरा बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
चामट पहाड़ पर भूस्खलन
कोरिया:

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पटना-कटकोना से लगे चामट पहाड़ पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ है. बड़े-बड़े बोल्डर, चट्टान के टुकड़े और मिट्टी का ढेर यहां बन रहे मार्ग पर गिर गया है. दरअसल, वन विभाग करोड़ों रुपए खर्च कर सीसी सड़क का निर्माण करवा रही थी. मिट्टी बहने की वजह से सीसी सड़क धंस गई है. वहीं कई जगह सड़क दो भागों में उखड़ चुकी है. इसके बावजूद आसपास के लोग लापरवाही बरतते हुए पहाड़ पर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.

मिट्टी बहने की वजह से सीसी सड़क धंस गई है. वहीं कई जगह सड़क दो भागों में उखड़ चुकी है.

रविवार को पाण्डवपारा के 3 युवा स्कूटी से 400 फीट ऊंचे पहाड़ पर चढ़ गए, जबकि यहां पैदल चलना भी आसान नहीं है. युवकों को देखकर हर कोई हैरान था. इतना ही नहीं ग्रामीण पहाड़ पर आराध्य देव बाबा चौरसिया का भी मंदिर बना रहे हैं. मंदिर का निर्माण अभी पूरा भी नहीं हुआ है और वन विभाग करोड़ों रुपए खर्च कर सीसी सड़क का निर्माण करवा रही हैं. हालांकि सड़क निर्माण में भी जमकर लापरवाही बरती गई है जिस कारण सड़क उखड़नी शुरू हो गई है. बड़े-बड़े मशीनों से पेड़ व पहाड़ों की कटाई से पहाड़ पर मिट्टी धंस रही है, जिससे बोल्डर व चट्टानों के गिरने का खतरा बढ़ गया है. 

Advertisement

लापरवाही के कारण कई जगह धंस गई सड़क 

भूस्खलन से सड़क जगह-जगह से धंस रही है. वहीं बारिश की वजह से पहाड़ की मिट्टी कमजोर पड़ गई है. सड़क बनाने के लिए बड़ी मशीनों का इस्तेमाल किया गया है. इस दौरान हजारों पेड़ों को भी काटा गया है. सीसी सड़क के धंसने की वजह से पैदल आने जाने वाले राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बन गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़े :रायपुर के गांव में 8 गायों की मौत, BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Topics mentioned in this article