विज्ञापन

कोरिया में खनिज ढुलाई पर सख्ती ! ईंट, रेत और गिट्टी से भरी 7 गाड़ियां जब्त

खनिज विभाग ने इन गाड़ियों के खिलाफ Chhattisgarh Minor Mineral Rules 2015 और Mines and Minerals Act 1957 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दोषियों से जुर्माना लिया जाएगा और यह रकम खनिज विभाग में जमा की जाएगी.

कोरिया में खनिज ढुलाई पर सख्ती ! ईंट, रेत और गिट्टी से भरी 7 गाड़ियां जब्त
कोरिया में खनिज ढुलाई पर सख्ती ! ईंट, रेत और गिट्टी से भरी 7 गाड़ियां जब्त

Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया (Koriya) जिले में खनिज विभाग (Mineral Department) ने कलेक्टर के आदेश पर अवैध खनिज ढुलाई, खुदाई और भंडारण के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. इस दौरान सात गाड़ियों को पकड़ा गया है जो बिना अनुमति के ईंट, रेत और गिट्टी ले जा रही थीं. इन सभी गाड़ियों को बैकुंठपुर (Baikunthpur), चरचा (Charcha) और पटना (Patana) थाने में रखा गया है. बरामद गाड़ियों में मिनी हाईवा, महिंद्रा ट्रैक्टर, ट्रैक्टर और टीपर गाड़ी शामिल है. ये गाड़ियां खनिज अधिकारी भूषण कुमार पटेल और उनकी टीम ने पकड़ी है. गाड़ियों के नाम और नंबर इस तरह है :

  • मिनी हाईवा - CG16DR2591
  • महिंद्रा ट्रैक्टर - CG 16 CM 6930
  • ट्रैक्टर - CG16A2321
  • टीपर ट्रक -  CG15DR2591
  • टीपर ट्रक - CG16A2454

क्या कार्रवाई की गई?

खनिज विभाग ने इन गाड़ियों के खिलाफ Chhattisgarh Minor Mineral Rules 2015 और Mines and Minerals Act 1957 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दोषियों से जुर्माना लिया जाएगा और यह रकम खनिज विभाग में जमा की जाएगी. प्रशासन ने साफ कहा है कि अवैध खनिज ढुलाई, खुदाई और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जाएगी. लोगों से अपील की गई है कि अगर वे ऐसी कोई गतिविधि देखें तो तुरंत प्रशासन को जानकारी दें.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close