Korea: एक मिलर्स के साथ अनुबंध होने से धीमा हो रहा उठाव, हजारों क्विंटल धान जाम  

CG News: कोरिया जिले में धान खरीदी के बाद उठाव की प्रक्रिया बहुत ही धीमी चल रही है.सिर्फ एक मिलर्स के साथ अनुबंध होने के कारण ऐसी दिक्क्तें आ रही हैं.कई केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने से जाम है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के  कोरिया जिले में 25 दिन बाद आखिरकार धान का उठाव शुरू हो गया है. कोरिया जिले में एक राइस मिलर्स से धान उठाव को लेकर अनुमति और अनुबंध हुआ है. फिलहाल 48 टन धान का उठाव करने के लिए डिलीवरी ऑर्डर (डीओ) जारी किया गया है. धीमी चल रही प्रक्रिया से किसान परेशान हैं. ट्रैक्टर और पिकअप वाहनों का सड़कों पर लगा जमावाड़ा लगा है. 

किसानों को करना पड़ रहा है इंतजार 

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत 14 नवंबर से हो चुकी है. मिलर्स के पंजीयन और अनुबंध में देरी के चलते धान का उठाव 25 दिन के बाद शुरू हो सका है. कोरिया जिले में अब तक 8 राइस मिलर्स का पंजीयन हुआ है, लेकिन अनुबंध सिर्फ एक के साथ हुआ है. मंगलवार को 243 किसानों ने धान बेचने के लिए टोकन कटवाए थे. हालांकि, धान उठाव में देरी के चलते किसानों को अपने धान लदे ट्रैक्टर और पिकअप वाहनों को परिसर से बाहर खड़ा कर इंतजार करना पड़ा. 

जिले में समर्थन मूल्य पर 2024-25 सीजन में 27,118 टन धान की खरीदी हो चुकी है. जामपारा उपार्जन केंद्र में पिछले दो दिनों से दर्जनभर ट्रैक्टर और पिकअप वाहन धान लादकर जगह मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

कुछ ट्रैक्टर को परिसर के बाहर सड़कों पर खड़ा कर दिया गया है. इस स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें 

इन केंद्रों में धान हुआ जाम 

जिले के 12 खरीदी केंद्रों में उठाव नहीं होने से धान जाम हो गया है. इसमें  गिरजापुर 26,724,जामपारा 20,811,पटना 36,157,सरभोका 23,504,पोड़ी 20,757,चिरमी 10,378,छिंदडांड 10,510,छिंदिया 13,254,तरगवां 13,395,बैमा 10,935,कटगोड़ी 10,724,सलबा 10,246 क्विंटल धाम जाम है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Naxal Killed BJP Leader: नक्सलियों ने BJP नेता की हत्या कर सड़क पर फेंका शव, किडनैप कर ले गए थे नक्सली


 

Topics mentioned in this article