Korba News: गुफा के पास जाकर भालू को देख रहा था ईश्वर, खूंखार जानवर ने एक झटके में ले ली जान

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली भालू ने एक 38 वर्षीय व्यक्ति को मार डाला. भालू ने शख्स पर हमला तब बोला जब वह जानवर की हरकतों को देखने के लिए उसकी गुफा के पास चला गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली भालू ने एक 38 वर्षीय व्यक्ति को मार डाला. भालू ने शख्स पर हमला तब बोला जब वह जानवर की हरकतों को देखने के लिए उसकी गुफा के पास चला गया था. 

कटघोरा प्रभागीय वन अधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर को हुई. मृतक की पहचान ईश्वर के रूप में हुई, जो कटघोरा वन प्रभाग के धनरास गांव का निवासी था. वह अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गया था. 

उसने भालू को देखने की कोशिश और...

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अपने मवेशियों को चराने के दौरान ईश्वर एक गुफा के पास गया, जहां भालू छिपा हुआ था. उसने भालू को देखने की कोशिश की। लेकिन भालू ने अचानक उस व्यक्ति और एक गाय पर हमला कर दिया, जिससे वह मौके पर ही मर गया. 

मुआवजे का ऐलान 

इस बारे में सूचना मिलने के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को तत्काल 25,000 रुपये की सहायता राशि दी गई है, जबकि शेष 5.75 लाख रुपये का मुआवजा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को जंगल में न जाने की चेतावनी दी गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP News: तेंदुए के बाद शिवपुरी में भालू का खौफ, जख्मी किसान की ऐसे बची जान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article