”मैं एक्का और डिवीजनल कमांडेंट के कारण मर रहा”, झंडा फहराने के बाद होमगार्ड के बर्खास्त जवान ने कोरबा कलेक्ट्रेट परिसर में खाया जहर

कोरबा में होमगार्ड के बर्खास्त जवान संतोष पटेल ने कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या करने की कोशिश की. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया.  पुलिस ने उसके पास से सुसाइड नोट बरामद किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में होमगार्ड के एक बर्खास्त जवान ने कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जवान के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने होमगार्ड के जिला कमांडेंट और डिवीजनल कमांडेंट पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, संतोष पटेल नाम के जवान ने कलेक्ट्रेट परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित झंडा फहराने के कार्यक्रम के बाद कथित तौर पर कीटनाशक का सेवन कर लिया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड गई. उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

संतोष पटले ने सुसाइड नोट में जिला कमांडेंट अनुज एक्का और होमगार्ड के डिवीजनल कमांडेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नोट में लिखा है, “मैं एक्का और डिवीजनल कमांडेंट की प्रताड़ना के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर रहा हूं.”

No Vote, No Road: वोट नहीं तो रोड़ नहीं... देवास में यह सच हो गया, सरपंच यशोदा ने सड़क बनवाई, बीच में एक घर छोड़ा, देखें तस्वीरें 

Advertisement

मामले की जांच की जा रही 

कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि संतोष पटेल को कुछ दिन पहले नौकरी से बर्खास्त किया गया था. इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान था. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इसी वजह से उसने यह कदम उठाया. सुसाइड नोट में लिखी बातों के आधार पर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

Love Jihad: बिहार का महफूज छत्तीसगढ़ में स्वराज बना, फेसबुक फ्रेंड को होटल बुलाया, कुछ घंटे बाद बिगड़ा खेल, फोन में कई युवतियों के फोटो

Advertisement

अपहरण का वीडियो, अस्पताल से उठाया और चंद मिनट में बोलेरो में भरकर ले गए बदमाश… विधायक पर लगे गंभीर आरोप 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article