Kondagaon road accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 12 छात्र घायल

Kondagaon Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रविवार देर रात एक निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर में चालक और एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि एक टूर से लौट रहे बस सवार 12 बच्चे घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kondagaon Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 छात्र घायल हो गए है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसा में 2 की मौत

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रविवार देर रात एक निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर में चालक और एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि एक टूर से लौट रहे बस सवार 12 बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह दुर्घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चिकलपुटी गांव के पास हुई.

12 स्कूली बच्चे घायल

पुलिस ने कहा कि मोहला मानपुर जिले के केवट टोला गांव स्थित एक सरकारी स्कूल के छात्र किराए की निजी बस में बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों के टूर पर गए थे. लौटते समय देर रात करीब दो बजे बस एक ट्रक से टकरा गई जिससे बस चालक और एक शिक्षक की मौत हो गई।'' उन्होंने बताया कि 12 छात्र घायल हुए हैं.

अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को कोंडागांव जिला अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से चार की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement

सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं.

सीएम साय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने और एक शिक्षक और चालक की मौत की खबर बेहद दुखद है. बस में यात्रा कर रहे कुछ स्कूली बच्चों के घायल होने की भी खबर है, जिनका इलाज किया जा रहा है. जिला प्रशासन को उन्हें बेहतर चिकित्सा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: 10000 स्वच्छता दीदी को सीएम साय का तोहफा, सैलरी में 800 रुपये की वृद्धि, अब मिलेगा 8000

Topics mentioned in this article