IWF team defender Kiran Pisda reached Balod: बालोद की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है. भारतीय महिला फुटबॉल (IWF) टीम की डिफेंडर किरण पिस्दा एशियन कप क्वालिफायर्स में शानदार प्रदर्शन कर थाईलैंड से छत्तीसगढ़ के बालोद लौटीं. वहीं बालोद पहुंचते ही विधायक संगीता सिन्हा से लेकर जिला प्रशासन तक उनका ज़ोरदार स्वागत किया.
किरण पिस्दा
IWF टीम की डिफेंडर किरण पिस्दा पहुंची बालोद
थाईलैंड में एएफसी महिला एशियन कप 2026 के क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद, जब किरण पिस्दा अपने गृहनगर बालोद लौटीं… तो जोरदार स्वागत किया गया. क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा खुद उनके घर पहुंचीं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उनका ज़ोरदार स्वागत किया.
बालोद पहुंचने पर जोरदार स्वागत
किरण के पिता महेश राम पिस्दा कलेक्ट्रेट में सहायक अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. बेटी की इस उपलब्धि पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी जिला प्रशासन और कर्मचारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि पूरा जिला आज इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है.
AFC महिला एशियन कप 2026 में एंट्री कर बढ़ाया देश का मान
बता दें कि 23 साल बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी एशियन कप के लिए क्वालिफाई किया है. किरण पिस्दा को 23 सदस्यीय भारतीय टीम में डिफेंडर के रूप में चुना गया था. भारत ने मेज़बान थाईलैंड को 2-1 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत से किरण के परिवार का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ.