Kewai Hasdeo Link Project : केवई-हसदेव लिंक परियोजना से बदलेगी तकदीर, सात जिलों को मिलेगी 'जल संजीवनी'

Kewai-Hasdeo Link Project News : हर खेत तक पानी की पहुंच हो.. लोगों को सरलता से पेयजल उपलब्ध हो सके इस दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार कार्यरत है. केवई-हसदेव लिंक परियोजना को लेकर अच्छी खबर आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kewai-Hasdeo Link Project Update : जल जीवन से खेत और किसान खुशहाल होंगे. सरलता से पीने के लिए पानी मिलेगा. अब केवई-हसदेव लिंक परियोजना से ताजा अपडेट आया है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जल संसाधनों के प्रबंधन और ग्रामीण क्षेत्रों को सिंचाई और पेयजल सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गई केवई-हसदेव नदी लिंकिंग परियोजना अब मूर्त रूप लेती दिखाई दे रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि केवई नदी को हसदेव नदी से जोड़ा जाएगा, जिससे क्षेत्र के लाखों किसानों और आम नागरिकों को बड़ा लाभ मिलेगा. मंत्री जायसवाल ने बताया कि हसदेव नदी मनेंद्रगढ़, चिरमिरी और खड़गवा जैसे क्षेत्रों के लिए जीवनदायिनी है. यह बात रविवार को महेंद्रगढ़ नगर पालिका में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर कही गई है.

'इससे जल का बहाव बढ़ेगा'

यह केवल मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले ही नहीं बल्कि कोरबा और कोरबा से सटे पांच से सात जिलों के किसानों की जल आवश्यकताओं को भी पूरा करती है. यहां की कृषि व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति काफी हद तक हसदेव नदी पर निर्भर है. अब जब केवई नदी का पानी हसदेव में जोड़ा जाएगा, तो इससे जल का बहाव बढ़ेगा और व्यापक क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. यह परियोजना खासकर उन गांवों और इलाकों के लिए वरदान साबित होगी, जो अब तक जल संकट से जूझते रहे हैं.

Advertisement

बुझेगी प्यास

आगे उन्होंने कहा कि यह रिवर लिंकिंग परियोजना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है और इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. यह परियोजना सात से आठ जिलों के लाखों लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Amit Shah in MP: भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, NDDB और MPCDF के बीच हुआ खास MoU साइन

Advertisement

ये भी पढ़ें- भारतीय संस्कृति की पहचान विक्रम संवत-पीएम मोदी ने सीएम डॉ. यादव की सरहाना की, विक्रमादित्य महानाट्य को लेकर कही ये बात