Pandariya Kawad Yatra: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अमरकंटक (Amarkantak) से नर्मदा जल लेकर 151 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा पर निकलीं पंडरिया की विधायक भावना बोहरा (Bhawana Bohra) की यात्रा रविवार को धार्मिक स्थल भोरमदेव मंदिर में पूरी हो गई. सैकड़ों कांवरियों के साथ भक्ति भाव से ओतप्रोत इस यात्रा (Kawad Yatra) का समापन भगवान शिव के जलाभिषेक के साथ हुआ. हरियाली से आच्छादित भोरमदेव की वादियां बोल बम और हर - हर महादेव के नारों से गूंज उठीं. विधायक बोहरा ने नर्मदा जल से भगवान शिव का अभिषेक कर अपना संकल्प पूर्ण किया.
कठिन था सफर
भावना बोहरा ने कहा, 'इस यात्रा के दौरान बारिश, बाढ़, नदी पार करना और पथरीले रास्तों से गुजरना पड़ा. पैरों में छाले भी पड़े, लेकिन शिव भक्ति की शक्ति से ना थकी, ना रुकी. आज जलाभिषेक के बाद आत्मिक संतोष मिला है.'
ये भी पढ़ें :- मुठभेड़ में मारे गए चारों नक्सलियों की हुई पहचान, 17 लाख रुपये के इनामी थे ये खूंखार
दृढ़ संकल्प का संदेश
उन्होंने आगे कहा कि एक दिन विश्राम के बाद वे पुनः अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में जुट जाएंगी. यह पदयात्रा ना सिर्फ धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक रही, बल्कि क्षेत्रवासियों के बीच जनप्रतिनिधि के समर्पण और दृढ़ संकल्प का संदेश भी लेकर आई.
ये भी पढ़ें :- 'कौड़ियों के दाम बिक गई बेशकीमती जमीन' - अपनी ही सरकार पर एमपी के इस पूर्व विधायक के उठाए सवाल