कंपनी नंबर 5 के नक्सली जंगल से आते दिखे बाहर, हथियार के साथ बड़ी संख्या में आज हो सकता है सरेंडर 

Naxal News: कांकेर के इलाके में जंगल से निकलते हुए हथियारबंद नक्सलियों की फोटो सामने आई है. बताया जा रहा है कि आज बहुत बड़ा सरेंडर हो सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां के जंगल से कंपनी नंबर 5 के बड़ी संख्या में नक्सली जंगल से बाहर आते देखे गए हैं. हथियार थामें नक्सलियों की तस्वीर भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये सभी सरेंडर करने के लिए अपने ठिकानों से बाहर निकलकर आए हैं. आज कांकेर में बड़ा सरेंडर को सकता  है. 

दरअसल छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में पुलिस के भारी दबाव के चलते नक्सलियों का सरेंडर लगातार चल रहा है. कल बुधवार को 6 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली भूपति ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सरेंडर किया. इससे नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. भूपति के सरेंडर के बाद आज कांकेर में भी बड़ा सरेंडर हो सकता है. 

दरअसल नक्सलियों का लीडर भूपति छत्तीसगढ़ के इलाकों में सक्रिय था. उसने भी कई लाल लड़ाके तैयार किए हैं. कांकेर का इलाका भी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से लगा है. भूपति के सरेंडर से अन्य नक्सल कैडर को भी बहुत बड़ा झटका लगा है. ऐसे में अब वे भी जंगलों से निकलकर सरेंडर करने के लिए पहुंच रहे हैं. 

सभी कंपनी नंबर 5 के हैं नक्सली 

बताया जा रहा है कि तस्वीर में जो नक्सली दिखाई दे रहे हैं,वे सभी कंपनी नंबर 5 के हैं. इनमें कई बड़े नक्सली भी हो सकते हैं. बुधवार को ये सभी बीएसएफ कैंप में हथियार के साथ सरेंडर करने के लिए पहुंचे हैं. बसों में बैठकर कामतेडा के कैम्प में पहुंचे थे.आज इस मामले में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है .

Advertisement

ये भी पढ़ें 27 नक्सलियों के सरेंडर पर CM साय का बयान आया सामने, कहा- सरकार की पुनर्वास नीति की ऐतिहासिक सफलता

Topics mentioned in this article