देवर ने भाभी का किया मर्डर, सिर और चेहरे पर करता रहा ताबड़तोड़ वार

Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक देवर ने अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने बुजुर्ग महिला के सिर और चेहरे पर डंडा से ताबड़तोड़ वार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक देवर ने अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने बुजुर्ग महिला के सिर और चेहरे पर डंडा से ताबड़तोड़ वार किया. घटना के बाद महिला को धमतरी के निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, कांकेर जिला के खैरवाही गांव में रहने वाली 50 वर्षीय सतोरा बाई मांडवी अपने घर में सुपा लेकर चावल की सफाई कर रही थी. इस दौरान देवर तुलसीराम मांडवी शराब के नशे में धूत होकर हाथों में डंडा लेकर घर में प्रवेश किया और लकड़ी का मोटा लट्ठ लेकर बुजुर्ग महिला के सिर और चेहरे पर वार करते गया. 

इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम

हमले की वजह से बुजुर्ग महिला बुरी तरह खून से लथपथ होकर गिर गई. महिला को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए धमतरी के निजी मसीही अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए धमतरी के जिला अस्पताल में महिला का शव लाया गया.

क्या है हत्या की वजह? 

मृतका के पुत्र की माने तो बुजुर्ग महिला और देवर तुलसीराम मांडवी के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ. ऐसे में संदेह है कि पारिवारिक विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार बताया जा रहा है. मृतका का बेटा आरोपी के खिलाफ कड़ी से कडी कार्रवाई करने की गुहार पुलिस से कर रहा है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें- पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर डाला पेट्रोल, माचिस जलाते ही उठी आग की भयंकर लपटें और...

Topics mentioned in this article