कांकेर में 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अंतागढ़ इलाके में थे सक्रिय, डिप्टी CM बोले-'छत्तीसगढ़ से नक्सली साफ हो रहे'

Kanker 21 Naxalites surrendered: ये सभी नक्सली लंबे समय से अंतागढ़ इलाके में सक्रिय थे. बता दें कि बीते दिन कामतेड़ा कैंप में 50 नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kanker 21 Naxalites surrendered: छत्तीसगढ़ के कांकेर के अंतागढ़ में 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन नक्सलियों ने 18 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया. इन नक्सलियों में 4 डीवीसीएम (डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर), 09 एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) और 08 पार्टी सदस्य शामिल है. आत्मसमर्पण करने वालों में 13 महिला कैडर और 8 पुरुष कैडर शामिल. सरेंडर करने वालो में डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश भी शामिल. 

21 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

ये सभी नक्सली लंबे समय से अंतागढ़ इलाके में सक्रिय थे. बता दें कि बीते दिन कामतेड़ा कैंप में 50 नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया था.

दरअसल, कांकेर पुलिस नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने की तैयारी कर रही है. इन 21 नक्सलियों ने पूना मार्गम पहल के तहत आत्मसमर्पण किया. ये सभी केशकल डिवीजन (नॉर्थ सब ज़ोनल ब्यूरो) के कुएमारी या किसकोडो एरिया कमेटी से संबंधित हैं. इन्होंने हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया.

18 हथियारों के साथ किया सरेंडर

नक्सलियों ने 18 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया. इन हथियारों में शामिल हैं- 3 एके-47 रायफल, 4 एसएलआर रायफल, 2 इंसास रायफल, 6 संख्या में .303 रायफल, 2 सिंगल शॉट रायफल और 01 बीजीएल हथियार.

Advertisement

बता दें कि ये सभी नक्सली आज सुबह अंतागढ़ के बर्रेबेड़ा गांव से आत्मसमर्पण करने निकले थे. वहीं नक्सलियों को लेने पुलिस की टीम भी पहुंची. 

दक्षिण छत्तीसगढ़ से नक्सली साफ हो रहे- विजय शर्मा

नक्सलियों के सरेंडर पर उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 21 हथियार बंद नक्सलियों ने पुनर्वास किया. 13 महिलाएं, 8 पुरुष ने 18 हथियारों के साथ सरेंडर किया. DVCM लेवल के 4, ACM - 9 और बाकि 8 टीम कैडर के हैं. उन्होंने बताया कि माड़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ से नक्सली साफ हो रहे हैं. बस्तर की जनता के लिए अनुकूल काम करना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़े: Bilaspur: जीनस पैलेस के हाईप्रोफाइल जुआ अड्डे पर छापा, भाजपा-कांग्रेस के बड़े नेता गिरफ्तार, 217000 रुपये जब्त

ये भी पढ़े: 2019 से संचालित है गार्बेज कैफे, बना देश के लिए मिसाल, PM ने अनोखे Cafe की जमकर की तारीफ