धर्म परिवर्तित युवक की मौत के बाद लोग गांव में दफनाने का कर रहे थे विरोध, कब्र से शव निकाल ले गई पुलिस

Kanker Dead Body Burial Case: कांकेर जिला के एक गांव में दो दिन पहले हुई मौत के बाद शव को दोबारा निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के भाई को अचानक शक हुआ, जिसके बाद उसने इसकी मांग की. आइए आपको पूरे मामल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कांकेर में गांव की जमीन में कफन दफन करने के मामले में विवाद

Kafan Dafan Conflict: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के जामगांव गांव में धर्मांतरित ग्रामीण की मौत के बाद कफन दफन को लेकर दो दिन से जारी विवाद के बाद सोमवार को ग्रामीणों का आक्रामक रुख देखने को मिला. ग्रामीण शव को निकाल गांव से दूर दफन करने की मांग करते रहे. आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम किया और गांव में स्तिथ चर्चा में पहुंच कर जमकर हंगामा किया. इसी बीच, मामले में नया मोड़ तब आया, जब मृतक के भाई ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए शव को कब्र से बाहर निकालने की मांग कर दी. इसके बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव को बाहर निकाल लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की बात पुलिस ने कही है.

शव निकालने की मांग को लेकर उमड़े ग्रामीण

क्या है पूरा मामला?

जामगांव निवासी सोमलाल राठौर की दो दिन पहले मौत हो गई. उसके शव को परिजनों ने गांव में ही अपनी जमीन पर दफन कर दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन करने और ईसाई धर्म अपनाने को लेकर गांव में कफन दफन करने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया और शव को बाहर निकालने की मांग पर अड़े रहे. दो दिनों तक चले विवाद के बाद सोमवार को ग्रामीणों ने उग्र रुख अपना लिया और चर्चा में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया. इसके बाद मृतक के भाई के आवेदन पर शव को बाहर निकाला गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- DEO Action: बीच क्लास सो रहे थे दो शिक्षक, डीईओ ने दी ये कठोर सजा

कलेक्टर ने दी जानकारी

कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने बताया कि मृतक के भाई के आवेदन पर शव को बाहर निकाला गया है और नरहरपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. यहां पोस्टमार्टम किया जाएगा. गांव में माहौल अभी शांत है. पुलिस के अधिकारी और टीम मौजूद है. एसपी आई कल्याण एलिसेला ने कहा कि चर्चा में हंगामा की खबर मिली है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- डिजिटल अरेस्ट कर 2.83 करोड़ की ठगी करने वालों तक पहुंच गई पुलिस, गिरोह के 5 मेंबर्स ऐसे चढ़े हत्थे

Advertisement