गंगालूर-मिरतुर सड़क घोटाला मामले में PWD का बड़ा एक्शन, इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, NDTV ने किया था भ्रष्टाचार उजागर

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: गंगालूर से नेलेशनार तक 52.40 किलोमीटर की सड़क बनाने में भारी भ्रष्टाचार उजागर हुआ था. एनडीटीवी ने इसे लेकर रिपोर्ट की थी. इस खबर के बाद सरकार ने जांच के निर्देश दिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gangalur-Mirtur Road Corruption: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या के आरोपी सुरेश चंद्राकर द्वारा निर्माणाधीन गंगालूर-मिरतुर सड़क में भ्रष्टाचार को लेकर PWD ने बड़ा एक्शन लिया है. PWD के कार्यपालन अभियंता ने एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर गंगालूर थाने में दर्ज कराई गई है. 

जीएस कोडोपी समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआई दर्ज

एफआईआर के मुताबिक, विभाग के पूर्व EE बीआर ध्रुव, SDO आर के सिन्हा और इंजीनियर जीएस कोडोपी पर धारा 3(5), 316(5), 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. 

Advertisement

इधर, एफआईआर दर्ज होने के बाद इंजीनियर कोडोपी ने अग्रिम जमानत के लिए दंतेवाड़ा कोर्ट में याचिका लगाई है. जिसपर 29 जनवरी को सुनवाई होगी. 

Advertisement

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हुई थी हत्या 

हालांकि इससे पहले आरके सिन्हा और जीएस कोडोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था. बता दें कि घटिया सड़क निर्माण को लेकर एनडीटीवी की खबर के बाद सरकार ने जांच के निर्देश दिए थे. जांच के निर्देश के बाद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के मिले थे प्रमाण 

बता गदें कि गंगालूर से नेलेशनार तक 52.40 किलोमीटर की सड़क बनाने में भारी भ्रष्टाचार उजागर हुआ था. एनडीटीवी ने इसे लेकर रिपोर्ट की थी. इस खबर के बाद सरकार ने जांच के निर्देश दिए थे. वहीं जांच के निर्देश के बाद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी. वहीं जांच में भ्रष्टाचार के प्रमाण भी मिले थे. इस सड़क के ठेकेदार और पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के आरोपी सुरेश चंद्राकर का टेंडर पहले ही निरस्त कर दिया गया था.

ये भी पढ़े: Saurabh Sharma arrested: सौरभ शर्मा गिरफ्तार, RTO के पूर्व आरक्षक को लोकायुक्त ऑफिस लेकर पहुंची टीम