चाकू मारकर बेरहमी से हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, साजिशकर्ता अभी भी फरार

Durg Crime News: जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में चाकू घोंपकर हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मामले में मुख्य साजिशकर्ता अभी भी फरार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में युवक की हत्या मामले में चार गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में हुए हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुरानी रंजिश के चलते अवतार मरकाम की चाकू मार बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी व साजिशकर्ता दीपक ठाकुर अब भी फरार है.

पुलिस को 29 मार्च की रात 10 बजे अवतार मरकाम की हत्या की सूचना मिली थी. जांच में सामने आया कि सोना उर्फ आकाश मजूमदार ने अवतार को शराब पिलाने के बहाने दुर्ग बायपास रोड स्थित इंदर ढाबा बुलाया था. वहां पहले से मौजूद दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान और होरीलाल पटेल उर्फ बाती ने अवतार पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद फरार हो गए.

Advertisement

गिरफ्तार हुए चारों आरोपी पहले भी कई संगीन वारदातों में शामिल रह चुके हैं. इन पर मारपीट, आर्म्स एक्ट, लूट और अन्य संगीन अपराधों के केस दर्ज हैं.

Advertisement

कंबल में मिली महिला की लाश

वहीं, सूरजपुर जिले में कोयला खदान के पास मिली महिला की लाश मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी और मृतका पिछले काफी समय से लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे थे जबकि आरोपी का भाई और मां मृतका की लाश को ठिकाने लगाने में सहयोगी बताई जा रहे हैं.  जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले सूरजपुर के भटगांव स्थित कोयला खदान के पोखरी में महिला की लाश मिली थी. यह पूरा मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ख़ोरमा गांव का है

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'पक्का मकान बन गया है?' PM मोदी के सवाल पर मुस्कराए दल्लु राम बैगा और दिया ये जवाब

Topics mentioned in this article