JCB Action: दक्षिण सिंगपुर रेंज में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 71 एकड़ जंगल की जमीन को किया अतिक्रमण मुक्त

JCB Action in Dhamtari: धमतरी के पास दक्षिण सिंगपुर रेंज में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने 71 एकड़ जंगल की जमीन में कब्जा कर बनाए गए 30 झोपड़ियों को जेसीबी से उखाड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धमतरी में वन विभाग की कार्रवाई

Dhamtari News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र दक्षिण सिंगपुर वन परिक्षेत्र (Forest Region) के दक्षिण खड़मा और पूर्व सिंगपुर बीट की आरएफ 32 और 36 में 32 ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest Department) के सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर झोपड़ियां बना लिया था और खेत पर भी कब्जा कर लिया था. इसके खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जेसीबी मशीन की मदद से 71 एकड़ जंगल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है. इस कार्रवाई में कुल 30 से अधिक झोपड़ियां उखाड़ी गई हैं.

धमतरी में वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया

डीएफओ ने दी जानकारी

धमतरी वन विभाग डीएफओ कृष्णा जाधव ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हाथी - तेंदुआ कॉरिडोर में अवैध कब्जा कर बनाए गए खेत और झोपड़ियों को कार्रवाई करते हुए JCB से हटाया गया है. यहां जमीन की लालच में 32 ग्रामीणों ने सैकड़ों पेड़ काटकर झोपड़ियां बना ली थी. वन्य प्राणियों की सुरक्षा और जंगल को बचाने के लिए लंबे समय के इंतजार के बाद यह कार्रवाई की गई है. लगातार अवैध कब्जाधारियों को नोटिस दिया जा रहा था, लेकिन वे कोई भी जवाब नहीं दे रहे थे.

ये भी पढ़ें :- पुलिस ढाबे पर खाने में ऐसे खोई कि हो गई बड़ी लापरवाही, मौका देख फरार हुआ बदमाश, जानें - पूरा मामला

कई बार नोटिस के बाद भी कार्रवाई नहीं

आरएफ 32 और 36 में 32 ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहला नोटिस 26 जून 2024 को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 80 अ के तहत जारी किया गया था. यह नोटिस आरक्षित और संरक्षित वन भूमि पर कब्जे को लेकर था. इसके साथ ही, दूसरा नोटिस 29 जुलाई 2024 को दिया गया था. कब्जाधारी दिन भर झोपड़ियों में रहते थे और देर शाम अपने घर की ओर लौट जाते थे. बात नहीं मानने पर और पत्र का संज्ञान नहीं लेने के बाद वन विभाग ने जेसीबी एक्शन की कार्रवाई की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Bundelkhand Medical College: 16 साल बाद भी ब्लड बैंक शुरू नहीं, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

Topics mentioned in this article