"जिस दुनिया में लड़कियों की इज्जत नहीं, उस दुनिया में जी कर क्या करूंगी..." आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज

Student Suicide Case: नाबालिग छात्रा के सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की एक निजी हायर सेकेंडरी स्कूल में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले प्रिंसिपल को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. इसके खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. बैड टच से तंग आकर छात्रा ने सुसाइड कर लिया था. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें लिखा है कि जिस दुनिया में लड़कियों की इज्जत नहीं, उस दुनिया में जी कर क्या करूंगी... इस भावुक पत्र ने सभी को झकझोर दिया है. 

9वीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा ने स्टडी रूम में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना की जानकारी सबसे पहले स्कूल की ही एक छात्रा को हुई, जिसने तत्काल प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो को सूचना दी. प्रिंसिपल ने छात्रा को नीचे उतारकर शासकीय अस्पताल बगीचा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही थाना बगीचा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की.

ये आरोप लगे हैं 

 फोरेंसिक टीम, सीन ऑफ क्राइम यूनिट और गवाहों की मौजूदगी में शव पंचनामा किया गया. तलाशी के दौरान छात्रा की जेब से दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो पर लगातार छेड़छाड़, गलत स्पर्श, कमर पकड़ने, प्राइवेट पार्ट्स छूने और अन्य छात्राओं के साथ भी इसी तरह के व्यवहार करने के गंभीर आरोप दर्ज थे.

सुसाइड नोट में लिखा गया कि जिस दुनिया में लड़कियों की इज्जत नहीं, उस दुनिया में जी कर क्या करूंगी, ऐसे मार्मिक पत्र लिखकर स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली. 

Advertisement

सभी साक्ष्यों, बयान और सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो के विरुद्ध बीएनएस की धारा 74, 108, जे.जे. एक्ट की धारा 75 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 08 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दी है. SSP जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सुसाइड नोट में दर्ज तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है और आगे की विवेचना जारी है.

ये भी पढ़ें नक्सली हिड़मा–राजे Love Story: बंदूकों के साए में जन्मीं वह प्रेम कहानी, जो मुठभेड़ में साथ ही खत्म हो गई

Advertisement

Topics mentioned in this article