जशपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जानें - पूरा मामला

Jaspur Police Action: जशपुर पुलिस ने फरवरी महीने में हुई मौत के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में ये तथ्य सामने आया है कि विनोद की मौत एक हत्या थी. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र के पतराटोली में अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपी सुखनंदन भुइहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि मृतक विनोद भुइहर की बहन फरवरी महीने में चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया था. मृतका के बहन का कहना था कि उनके भाई विनोद बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा है. उसके सिर, कान, कपड़े और हाथ से भी खून निकल रहा था. साथ ही घर वाले मृतक की अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. बहन ने बताया था कि भाई की मौत को लेकर भाभी ने कोई जानकारी नहीं दी थी.

पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा

बहन की रिपोर्ट पर चौकी कोतबा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम करते हुए मृतक विनोद के घर में शव का पंचनामा किया. प्रथम दृष्टिया मामला संदेहास्पद लगने पर पुलिस ने डॉक्टर से शव का पोस्टमार्टम कराया. डॉक्टर की पीएम रिपोर्ट व फोरेंसिक टीम रिपोर्ट के आधार पर सामने आया कि मृतक विनोद की मौत चोट पहुंचाने के कारण हुई थी.

मुखबीर ने दी जानकारी

पुलिस ने चौकी कोतबा में हत्या का मामला दर्ज किया और विवेचना में लिया. पुलिस ने मृतक की हत्या और अन्य पहलुओं पर भी जांच की. इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से ज्ञात हुआ कि मृतक का गांव के ही सुखनंदन भूइहर से मौत से पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और जिसके संबंध में किसी को बताने पर संदेही सुखनंदन भूइहर के द्वारा मृतक की पत्नी व बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है.

ये भी पढ़ें :- श्रद्धा तिवारी के कई VIDEO वायरल, बोली- वह सुसाइड कर लेगी अगर..., थाने के बाहर पति का हाथ पकड़े हुए आई नजर

Advertisement

इस विवाद में हुई थी हत्या

पुलिस के द्वारा मृतक की पत्नी तिजो बाई को विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर मृतक की पत्नी ने बताया कि गांव से सरपंच बनने की खुशी में गांव वालों ने डीजे लगाया था. डीजे देखने, सुनने और नाचने के लिए मृतक विनोद अपनी पत्नी तिजो बाई और अपनी बेटी और बेटा के साथ गया था. डीजे देखने के बाद वो वापस लौट रहा था. तभी, रास्ते में गांव के ही सुखनंदन भूइहर ने विनोद की पत्नी से छेड़छाड़ की. इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया और सुखनंदन ने विनोद को पटक-पटक कर घायल कर दिया. इससे रात में उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें :- नहीं थम रही रानी दुर्गावती फ्लाईओवर पर रीलबाजों की हरकतें, देर रात तक डांस और स्टंटबाजी से परेशान लोग

Advertisement