जशपुर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. यहां की पुलिस ने अंतर्राज्जीय चोरी का खुलासा करने के साथ
50 लाख से ज्यादा का चोरी का सामान और कुछ नगदी बरामद की है.
पुलिस को थी काफी समय से तलाश
पुलिस के उच्च अधिकारियों ने क्षेत्र में हो रही चोरियों के खुलासे के लिए पुलिस अधिकारियों से बात की थी और इसके लिए विशेष टीमे बनाई गई थीं. इसके बाद पुलिस ने जशपुर जिले के सैफअली को पकड़ लिया. तपकरा थाना क्षेत्र में हो रही सिलसिलेवार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के मास्टरमाइंड की पुलिस को काफी समय से तलाश थी.
पुलिस ने आरोपी के पास से 50 लाख से भी ज्यादा का सामान बरामद किया है जिसमें सोने-चांदी के जेवरातों की संख्या अधिक है
50 लाख से ज्यादा कीमत का सामान बरामद
जशपुर पुलिस ने आरोपी से लगभग 50 लाख से ज्यादा की कीमत का सामान और 1 लाख नगद सहित एक स्कूटी जब्त बरामद की है. बरामद सामान में सोने-चांदी के जेवरात काफी बड़ी मात्रा में है. इसने बीते एक माह में इस क्षेत्र में चोरियों की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया था, पुलिस ने जिले के तपकरा, दोकड़ा व झारखंड के कुरडेग थाना क्षेत्र में हुई चोरी के 7 मामलों का खुलासा किया है.
पहले से ही दर्ज हैं कई मुकदमें
इन सभी चोरी का मास्टरमाइंड गुमला झारखंड का निवासी सैफ अली है, जो अपने मामा के घर, तपकरा गांव में रहकर वारदात को अंजाम दे रहा था. पकड़े जाने पर सैफ ने बताया कि उसने कुछ चोरियां रंजिशवश भी की थी. चोरी में लगभग 50 लाख से ज्यादा का सामान, कुछ नगदी और एक स्कूटी को जब्त किया है. इसके खिलाफ तपकरा, दौकड़ा और कुरडेगा थाना में कई मुकदमें दर्ज हैं.